आदिम जनजातियों के लिए आइआरबी पर सीएम की सहमति

आदिम जनजातियों की हो सकेगी सीधी नियुक्तिसीएम ने दिया निर्देशवरीय संवाददातारांची : इंडिया रिजर्व बटालियन में आदिम जनजाति के उम्मीदवारों की अब सीधी नियुक्ति हो सकेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विशिष्ट इंडिया रिजर्व बटालियन (आदिम जनजाति) के गठन के प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान की है. साथ ही आइआरबी के लिए 1107 पदों के सृजन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 10:00 PM

आदिम जनजातियों की हो सकेगी सीधी नियुक्तिसीएम ने दिया निर्देशवरीय संवाददातारांची : इंडिया रिजर्व बटालियन में आदिम जनजाति के उम्मीदवारों की अब सीधी नियुक्ति हो सकेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विशिष्ट इंडिया रिजर्व बटालियन (आदिम जनजाति) के गठन के प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान की है. साथ ही आइआरबी के लिए 1107 पदों के सृजन का आदेश दिया है. इस विशिष्ट इंडिया रिजर्व बटालियन में पांच कंपनी सुरक्षा कर्मी, दो कंपनी इंजीनियरिंग तथा एक मुख्यालय हेड क्वार्टर के पद होंगे. इस फाइल पर मंजूरी देते हुए सीएम ने कहा कि एसआइआरबी के गठन होने से जहां सुरक्षा कंपनी के माध्यम से उग्रवाद को प्रभावी तरीके से नियंत्रण में रखा जा सकेगा, वहीं इंजीनियरिंग कंपनी के माध्यम से उग्रवाद ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा तथा विकास की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पुल, सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय आदि का निर्माण भी त्वरित रूप से किया जा सकेगा. सीएम ने बहाली की प्रक्रिया भी अविलंब आरंभ करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version