मोदी की सुरक्षा का रिहर्सल आज

एसपीजी के डीआइजी पहुंचे रांचीडीसी व एसएसपी के साथ किया निरीक्षणवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के डीआइजी एफ नामग्याल सोमवार को रांची पहुंचे. उनके साथ एसपीजी के एसपी रैंक के दो अफसर भी पहुंचे थे. रांची पहुंचने के बाद एसपीजी के अधिकारियों ने डीसी विनय कुमार चौबे और एसएसपी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

एसपीजी के डीआइजी पहुंचे रांचीडीसी व एसएसपी के साथ किया निरीक्षणवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के डीआइजी एफ नामग्याल सोमवार को रांची पहुंचे. उनके साथ एसपीजी के एसपी रैंक के दो अफसर भी पहुंचे थे. रांची पहुंचने के बाद एसपीजी के अधिकारियों ने डीसी विनय कुमार चौबे और एसएसपी प्रभात कुमार के साथ धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान मंच और उसके आस-पास की सुरक्षा की तैयारी पर चर्चा की. मैदान में निरीक्षण के कारण अधिकारी मैदान के पास स्थित निर्माणाधीन हाइकोर्ट परिसर में बन रहे हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया. वहीं सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया. अधिकारियों की टीम इस दौरान एयरपोर्ट भी गयी. मंगलवार को एसपीजी और रांची पुलिस के अधिकारी नरेंद्र मोदी के आने-जाने के रूट पर रिहर्सल करेंगे. अफसरों के साथ स्पेशल ब्रांच के एसपी मनोज सिंह, सिटी एसपी अनूप बिरथरे समेत स्पेशल ब्रांच और रांची पुलिस के कई पदाधिकारी शामिल थे.एडीजी की समीक्षास्पेशल ब्रांच के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने एसपीजी और रांची जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एडीजी ने 21 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर किये गये सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो.

Next Article

Exit mobile version