आसुस ने जेनफोन4 पेश किया है. चार इंच वाले इस मोबाइल में 1.2 गीगाहटर्ज का डुएल कोर प्रोसेसर है. आठ जीबी की इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह डुएल सिम फोन है. कीमत:5999 रुपयेडिस्प्ले : 4 इंचप्रोसेसर : 1.2 गीगाहर्ट्जरैम : एक जीबीऑपरेटिंग सिस्टम : 4.3 कैमरा: पांच मेगापिक्सल (मुख्य) व 0.3 मेगापिक्सल (आगे)मेमोरी:आठ जीबीबैटरी:1600 एमएएच