वेणुगोपाल अन्नाद्रमुक संसदीय दल के नेता नियुक्त

चेन्नई. अन्नाद्रमुक महासचिव एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एम थंबीदुरई के लोकसभा उपाध्यक्ष बनने के बाद पी वेणुगोपाल को सोमवार को पार्टी का संसदीय दल का नेता नामित कर दिया. जयललिता ने जारी एक पार्टी विज्ञप्ति में कहा कि तिरुवलूर (सु) संसदीय सीट से अन्नाद्रमुक के दो बार से सांसद पी वेणुगोपाल लोकसभा में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 6:00 PM

चेन्नई. अन्नाद्रमुक महासचिव एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एम थंबीदुरई के लोकसभा उपाध्यक्ष बनने के बाद पी वेणुगोपाल को सोमवार को पार्टी का संसदीय दल का नेता नामित कर दिया. जयललिता ने जारी एक पार्टी विज्ञप्ति में कहा कि तिरुवलूर (सु) संसदीय सीट से अन्नाद्रमुक के दो बार से सांसद पी वेणुगोपाल लोकसभा में पार्टी के संसदील दल का नेता और सदन का नेता बनाया गया है. राज्यसभा सदस्य और पूर्व महाधिवक्ता ए नवनीतकृष्णन राज्यसभा में पार्टी के उपनेता और सदन के नेता होंगे. तिरुचिरापल्ली से अन्नाद्रमुक के सांसद पी कुमार लोकसभा में सदन के उपनेता होंगे. केएन रामचंद्रन, आर वनराजो और के कामराज क्रमश: पार्टी के सचेतक, कोषाध्यक्ष और सचिव होंगे. राज्यसभा में एम मुतुकरुप्पन सदन के उप नेता होंगे. एल शशिकला पुष्पा, आर लक्ष्मणन और आर रतिनवल क्रमश: पार्टी सचेतक, कोषाध्यक्ष और सचिव होंगे.

Next Article

Exit mobile version