एमपी, उत्तराखंड के राज्यपालों से मांगा इस्तीफा!

नयी दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव और उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरेशी से इस्तीफा मांग लिया है. यह जानकारी सोमवार को उच्च पदस्थ सूत्रों ने देते हुए बताया कि इन दोनों राज्यपालों को हटाने की तैयारी कर ली गयी है. यदि दोनों ने इस्तीफा नहीं दिया तो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 6:00 PM

नयी दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव और उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरेशी से इस्तीफा मांग लिया है. यह जानकारी सोमवार को उच्च पदस्थ सूत्रों ने देते हुए बताया कि इन दोनों राज्यपालों को हटाने की तैयारी कर ली गयी है. यदि दोनों ने इस्तीफा नहीं दिया तो जल्द ही बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव को केंद्र सरकार की ओर से संदेश दे दिया गया है. इसी प्रकार उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरेशी को भी हटाया जा रहा है. दोनों ही राज्यों के राज्यपालों से इस्तीफा देने के लिए कह दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नये राज्यपालों की नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों ही राज्यों के राज्यपाल बदल दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version