ओके…सीओ व दंडाधिकारी पहुंचे, बात नहीं बनी

फोटो : अनशन स्थल पर वार्ता करने पहुंचे सीओ व दंडाधिकारीहेडलाइन….पेंशन दें, एनएच दुरुस्त करायें सपा नेता का अनशन तीसरे दिन भी जारी नगरऊंटारी (गढ़वा). पांच सूत्री मांग को लेकर सपा नेता केपी यादव का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार को कार्यपालक दंडाधिकारी दिवाकर द्विवेदी व अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ वैभव कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 6:00 PM

फोटो : अनशन स्थल पर वार्ता करने पहुंचे सीओ व दंडाधिकारीहेडलाइन….पेंशन दें, एनएच दुरुस्त करायें सपा नेता का अनशन तीसरे दिन भी जारी नगरऊंटारी (गढ़वा). पांच सूत्री मांग को लेकर सपा नेता केपी यादव का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार को कार्यपालक दंडाधिकारी दिवाकर द्विवेदी व अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ वैभव कुमार सिंह वार्ता करने के लिए अनशन स्थल पर पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी. केपी यादव व अधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर देर तक वार्ता हुई. केपी ने अधिकारियों से किसी एक गांव व पंचायत का नाम लेने को कहा जहां पेंशन योग्य सभी पात्रों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दी जा रही हो. इस पर सीओ ने कहा कि पहले से प्रख्ंाड के 2900 लाभुकों को पेंशन दी जा रही थी. अभी 5400 लाभुकों का चयन किया गया है. खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. लगातार प्राप्त हो रहे आवेदन का जांच कर स्वीकृत किया जा रहा है. इस पर केपी ने कहा कि इसके बाद भी पेंशन योग्य बहुत से पात्रों को लाभ नहीं मिल रहा है. केपी ने कहा कि इन्हीं मुद्दों पर वे विगत वर्ष 18 अगस्त को आमरण अनशन पर बैठे थे. प्रशासन द्वारा लाठियां भी बरसायी गयी थी. इसके बाद जिले के उपायुक्त ने दो माह में समस्याओं का निराकरण के लिए लिखित आवेदन दिया था. लेकिन स्थिति ज्यों कि त्यों है. श्री यादव ने कहा कि आखिर पदाधिकारियों के सामने कैसी विवशता है कि चार वर्ष बीत जाने के बाद भी एनएच 75 पर दर्जनों पुल-पुलिया काट कर छोड़ दिया गया है. इससे कई लोगों की मौत हो चुकी है तथा कई लोग अपंग भी हो गये हैं. इसके बावजूद पाटिल कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो रही है. केपी ने कहा कि वे लोग टकराव के रास्ते पर नहीं है. वे मुद्दों की समाधान की मांग कर रहे है. इस पर अंचलाधिकारी ने उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. अनशन स्थल पर उमेश प्रसाद गुप्ता, चंद्रदेव यादव, श्रवण कुमार, संतोष राम, सत्यनारायण प्रसाद, विंदेश्वर जी, बाबूलाल सोमवंशी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version