17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नत राज्य बनेगा झारखंड

चुनाव प्रभारी ने भाजपा नेताओं के साथ की बैठक, कहा रांची : अगले पांच वर्षो में झारखंड खड़ा होकर उन्नत राज्यों की श्रेणी में आ जायेगा. इसी संकल्प को साकार करने की दृष्टि से नरेंद्र मोदी का 21 अगस्त को रांची आगमन हो रहा है. भाजपा के नव नियुक्त चुनाव प्रभारी व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री […]

चुनाव प्रभारी ने भाजपा नेताओं के साथ की बैठक, कहा

रांची : अगले पांच वर्षो में झारखंड खड़ा होकर उन्नत राज्यों की श्रेणी में आ जायेगा. इसी संकल्प को साकार करने की दृष्टि से नरेंद्र मोदी का 21 अगस्त को रांची आगमन हो रहा है. भाजपा के नव नियुक्त चुनाव प्रभारी व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए ये बातें कही.

श्री प्रधान और सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 अगस्त को आगमन से पहले प्रदेश पदाधिकारियों और रांची महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने शुक्रवार को रांची पहुंचे थे. इससे पहले रांची महानगर के कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया.

प्रदेश कार्यालय में श्री प्रधान ने कहा कि 15 अगस्त के बाद पूर्वी भारत में प्रधानमंत्री का पहला दौरा झारखंड में हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है कि राज्य पूरे देश को बिजली पहुंचानेवाला राज्य बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह ऐसा राज्य है, जहां ऊर्जा के सभी स्रोत मौजूद हैं. पिछले 14 वर्षो में खिचड़ी सरकार के कारण विकास का सपना पूरा नहीं हो पाया.

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की बेटी से लेकर पूर्व सलाहकार, सचिव तथा कांग्रेस नेता किताब लिख कर सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की आलोचना कर रहे हैं. सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि झारखंड में भाजपा का जनाधार पहले से ही मजबूत रहा है. पूर्व में भी भाजपा के 12 सांसद और 32 विधायक सीट जीत चुके हैं.

उन्होंने केंद्र की तर्ज पर भी झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वन किया. पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा कि पिछले 10 वर्षो तक यूपीए की सरकार ने झारखंड की विद्युत परियोजना को ठंढे बस्ते में डाल दिया था, जिसे मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल नेतृत्व ने ढाइ माह में ही पूरा कर दिखाया. पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री की रांची यात्रा से विधानसभा चुनाव का शंखनाद होगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने झारखंड के विकास के लिए आगे कदम बढ़ाया है. बैठक में सांसद पीएन सिंह, सुनील कुमार सिंह, बीडी राम, विद्युतवरण महतो, लक्ष्मण गिलुआ, विधायक बड़कुंवर गगराई, उमाशंकर अकेला, सत्यानंद झा बाटुल, अमित यादव, अभयकांत प्रसाद, यदुनाथ पांडेय, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, वरिष्ठ नेता सरयू राय, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, बिरंची नारायण, मंजू रानी, संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, अशोक भगत, सुनील कुमार सिंह, प्रदीप सिन्हा, अजय मारू, गामा सिंह समेत कई नेता उपस्थित थे.

इससे पहले चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी ने रांची महानगर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह ने किया. इस अवसर पर जैलेंद्र महतो, मनोज मिश्र, वीरेंद्र प्रसाद, नंद किशोर आरोड़ा, केके गुप्ता समेत महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सुशासन की राजनीति ही मूलमंत्र

रांची : भाजपा के सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड आगमन प्रदेश के लिए सुखद और सौभाग्यपूर्ण है. सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार सभी क्षेत्रों में विकास के लिए तत्परता से जुट गयी है.

वर्तमान केंद्रीय बजट में अनुसूचित जाति व जनजाति एवं विकलांग व्यक्तियों के लिए बजट से अधिक संसाधनों के प्रावधान किये गये हैं.

पार्टी सुशासन की राजनीति को ही झारखंड के विकास और आकांक्षाओं का मूलमंत्र मानती है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और सुशासन का राज्य स्थापित होगा. भाजपा श्रेष्ठ भारत, उन्नत झारखंड के सपनों को साकार करेगी.

श्री यादव ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी जनता से सीधा संवाद करेगी, ताकि राज्य में सुशासन स्थापित हो सके. पिछले 14 वर्षो में खंडित जनादेश मिलने के कारण राज्य का विकास सही दिशा में नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम झारखंड में नया आयाम पेश करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें