पटमदा: पटमदा के काटिन इंदिरा चौक में रविवार को अहले सुबह नक्सलियों ने बम लगा कर पोस्टर चिपका दिया. पोस्टर में पुलिस मुखबिर होश में आओ, विकास मूलक कार्यो में नेतागीरी बंद करो लिखा है. नीचे सीपीआइ माओवादी लिखा था.
पोस्टरबाजी व बम लगाने की घटना से रविवार की सुबह काटिन बाजार के व्यवसायी दहशत में दिखे. इस चौक से महज सात सौ मीटर की दूरी पर कमलपुरा थाना है. यहां अहले सुबह चार बजे से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है.
लोग जमशेदपुर व बंगाल के लिए यहीं से गाड़ी पकड़ते हैं. यह व्यावसायिक इलाका है. दूर दराज की यात्री बसें यहां रात भर खड़ी रहती है. कमलपुरा थाना प्रभारी कालिका राम ने वहां जवानों को तैनात कर इलाके से लोगों को दूर किया.