रांची. हरमू स्थित आवास बोर्ड द्वारा निर्मित डेली मार्केट सह सामुदायिक भवन का गुरुवार को औपचारिक उदघाटन किया जायेगा. डेली मार्केट के दुकानदारों को आवंटन पत्र बांटने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले बुधवार को लॉटरी में आये 186 दुकानदारों को आवंटन पत्र बांटने की भी योजना थी.
ठगे गये दुकानदार : आवास बोर्ड ने वर्ष 2011 में हरमू बाजार के विस्थापितों के लिए डेली मार्केट बना कर दुकानें देने का वादा किया था. उसी वर्ष बोर्ड ने 186 लोगों से 24 हजार छह सौ रुपये अग्रिम लेकर 86 हजार में दुकान देने को कहा था. बोर्ड दुकानदारों से पैसा तो ले लिया, लेकिन एकरारनामा करने की औपचारिकता नहीं निभायी. एक वर्ष से दुकान बन कर तैयार है. बोर्ड ने 86 हजार से बढ़ा कर कीमत दोगुनी कर दी है. पहले एग्रीमेंट नहीं कराने के कारण दुकानदार ठगे गये. अब उन्हें लगभग दो लाख में आठ गुणा छह फीट की दुकान दी जायेगी. बोर्ड की बनायी गयी सारी दुकानें बगैर खिड़की की हैं. बिजली वायरिंग भी दुकानदारों को करानी है. पार्किग की जगह भी नहीं है.