गैर सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षाकर्मियों के लिए हुआ आवंटनअब जिलावार राशि आवंटित होगी, जिला कोषागार से निकासी की प्रक्रिया शुरूसंवाददाता, रांची गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के वेतन आदि के भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए सरकार ने जिलावार राशि आवंटित कर दी है. वेतन भुगतान के लिए निकासी की प्रक्रिया में परिवर्तन कर जिला शिक्षा अधीक्षकों को निकासी व व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है. इससे कार्यरत शिक्षाकर्मियों को प्रतिमाह वेतन भुगतान सुनिश्चित होगा. सरकार के इस फैसले का झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रदर सिरिल, महासचिव निरंजन कुमार सांडिल, महेंद्र खेस, दिलीप मालवा, बाबर मिर्जा, मोनिका तिर्की, विलियम तिर्की, अवध किशोर दूबे, अनूप एक्का व अन्य ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक, मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव, विभाग के मंत्री के प्रति आभार जताया है.जिला व आवंटित राशि (रुपये में)रांची 440023359, खूंटी 245090730, सिमडेगा 401834803, पूर्वी सिंहभूम 275869568, रामगढ़ 6839741, गिरिडीह 14819440, बोकारो 7979698, गढ़वा 9689634, देवघर 11399569, गोड्डा 12539526, दुमका 71247305, लोहरदगा 27928944, गुमला 437743445, पश्चिमी सिंहभूम 131095042, हजारीबाग 54147952, धनबाद 39898491, चतरा 5129806, पलामू 9119655, लातेहार 41038448, साहेबगंज 17099353, पाकुड़ 31348814, जामताड़ा 8549677 रुपये.
230 करोड़ से ज्यादा आवंटित
गैर सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षाकर्मियों के लिए हुआ आवंटनअब जिलावार राशि आवंटित होगी, जिला कोषागार से निकासी की प्रक्रिया शुरूसंवाददाता, रांची गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के वेतन आदि के भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए सरकार ने जिलावार राशि आवंटित कर दी है. वेतन भुगतान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement