10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा : पहुंच रहे हैं कई दावेदार, टिकट का टेंशन

दूसरे दलों के सात विधायक हो चुके हैं शामिल, एक -एक सीट पर टिकट की दौड़ में कई नेताआसान नहीं होगा पेंच सुलझानावरीय संवाददाता, रांची विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है. भाजपा में दूसरे दलों के कई सूरमा आ रहे हैं. दूसरे दलों से आने वालों की नजर विधानसभा के टिकट पर है. […]

दूसरे दलों के सात विधायक हो चुके हैं शामिल, एक -एक सीट पर टिकट की दौड़ में कई नेताआसान नहीं होगा पेंच सुलझानावरीय संवाददाता, रांची विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है. भाजपा में दूसरे दलों के कई सूरमा आ रहे हैं. दूसरे दलों से आने वालों की नजर विधानसभा के टिकट पर है. दूसरे दलों से अब तक सात विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव में ये नेता मजबूती से अपनी दावेदारी ठोकेंगे. पार्टी के अंदर ही इनका रास्ता रोकने के लिए पहले से कई दावेदार हैं. भाजपा में अब टिकट का भारी टेंशन है. एक-एक सीट पर कई नेता दौड़ में होंगे. संगठन के अंदर इसको लेकर राजनीति भी गरम है. दूसरे दलों से आने वाले नेताओं का अलग-अलग क्षेत्रों में विरोध भी हो रहा है. झाविमो से भाजपा में आये विधायक समरेश सिंह के खिलाफ बोकारो के कई नेताओं ने मोरचा भी खोल दिया. बोकारो जिला के नेताओं ने पार्टी के कई वरीय पदाधिकारियों से भेंट कर शिकायत दर्ज करायी थी. दूसरे दलों से आने वाले विधायकों के खिलाफ पार्टी के कई नेता गोलबंदी को हवा दे रहे हैं. पलामू और उत्तरी छोटानागपुर में भी पार्टी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.शामिल होने वाले को टिकट की गारंटी नहींभाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को टिकट की गारंटी नहीं दी जा रही है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही बता दिया है कि टिकट को लेकर अभी बात नहीं होगी. प्रदेश स्तर पर बनी कोर कमेटी ने कहा कि सारे समीकरण को ध्यान में रख कर ही टिकट दिये जायेंगे. दूसरे दलों से आने वाले विधायकों को भी टिकट के लिए अभी कई परीक्षा से गुजरना होगा. पार्टी के कई विधायक चल रहे हैं नाराजपलामू और संताल परगना क्षेत्र के कुछ विधायक संगठन में आने वाले नये चेहरे से नाराज हैं. आजसू के एक नेता के शामिल होने के बाद संताल परगना के एक विधायक दुखी हैं. वहीं पलामू के एक विधायक की पहले से ही पार्टी से दूरी बढ़ी है. हटिया सीट बना रोमांचकारी हटिया सीट पर रोमांच बढ़ गया है. अजय नाथ शाहदेव के भाजपा में आने के बाद सीन बदल गया है. इस सीट पर पहले से ही दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, संजय सेठ जैसे दावेदार जोर लगा रहे हैं. पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव पिछले विधानसभा में चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे. अब तक भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख नेता समरेश सिंहनिर्भय शाहबादीचंद्रिका महथाजयप्रकाश भाई भोक्ताफूलचंद मंडलसाइमन मरांडीगोपाल कृष्ण पातरदुलाल भुइंयालालचंद महतोराधाकृष्ण किशोररामचंद्र चंद्रवंशीगुलशन लाल आजमानीअजय नाथ शाहदेवअमित महतोमनोज मिश्र (पूर्व आइपीएस)नंदू प्रसाद (पूर्व आइपीएस)प्रवीण प्रभाकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें