रांची : खर्च का आकलन कर राशि सरेंडर करें

रांची : योजना सह वित्त विभाग ने सारे विभागों को अपनी राशि व खर्च की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. विभागों से कहा गया है कि वे बजट के विरुद्ध खर्च का आकलन कर लें. यानी यह देख लें कि मार्च तक कितनी राशि खर्च हो सकेगी. इसके बाद जितनी राशि बचने की संभावना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2020 9:44 AM

रांची : योजना सह वित्त विभाग ने सारे विभागों को अपनी राशि व खर्च की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. विभागों से कहा गया है कि वे बजट के विरुद्ध खर्च का आकलन कर लें. यानी यह देख लें कि मार्च तक कितनी राशि खर्च हो सकेगी. इसके बाद जितनी राशि बचने की संभावना है, उसे समय रहते सरेंडर कर दें. राशि सरेंडर करने को कहा गया है, ताकि इसका इस्तेमाल जरूरत के मुताबिक किया जा सके. यानी राशि जिन विभागों को जरूरत होगी, उसे दिया जायेगा. इस बाबत ग्रामीण विकास विभाग ने कार्रवाई करते हुए अपने विंग के सारे अफसरों को आवश्यक निर्देश दिया है. उनसे कहा गया है कि वे समय से खर्च का आकलन कर राशि सरेंडर कर दें.

Next Article

Exit mobile version