अधिकारों के प्रति जागरूक बनें फोटो 1. मंचासीन डीसी, विधायक व अन्य.फोटो 2. उपस्थित लोग.फोटो 3. मैराथन को रवाना करते अधिकारी.खूंटी. विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को आइटीडीए खूंटी द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. ‘आदिवासियों के अधिकार को लागू करना व उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना’ विषयक उक्त कार्यशाला का उदघाटन विधायक पौलुस सुरीन व डीसी सामसोन सोय ने संयुक्त रूप से किया.मौके पर विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि आज के विशेष दिन पर आदिवासियों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक व अग्रसर होने का संकल्प लेने की जरूरत है. डीसी सामसोन सोय ने कहा कि आदिवासियों के समुचित विकास के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. कार्यशाला में जिप अध्यक्ष मायालिना तोपनो, डीडीसी पुष्कर सिंह मुंडा, आइटीडीए के निदेशक राजकुमार, डीआरडीए के निदेशक केबी पांडेय, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मीणा सदर अस्पताल के डॉ एसके शांडिल्य व प्रमुख बेरनादेत टूटी ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मो यूसुफ ने की.सम्मानित किया गया : कार्यशाला में अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए कई लोगों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में ललिता देवी, चोहनी देवी, प्रभुसहाय मुंडा, लुसिया देवी, विश्वंभर मुंडा, मोहन सिंह मुंडा, लक्ष्मी देवी, खैरा होरो, जोन तोपनो, अगाथा भेंगरा, नवाचंद मुंडा, सुनीला कंडुलना (सभी मुखिया), मनोहन तोपनो, सिलभानुस डुंगडुंग, करुणा पूर्ति, सुशांति हेरेंज, मीना कंडुलना, नौरी मुंडू, जगमणि तिड़ू व रेणु धान(सभी हॉकी के खिलाड़ी) के नाम शामिल हैं. सभी को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र दिया गया. मैराथन का आयोजन : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा तजना नदी से कचहरी चौक तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन में जोहन तोपनो, अनुपम हस्सा, डेविट जोन नाग, डोमनिक हेरेंज, एतवा रूंडा, स्मिता जोजो, डिऊमी सोय, आरती साहूू, रेशमी कुमारी व ममता कुमारी आदि शामिल हुए. इससे पूर्व एसडीओ रायमहिमापत राय व सीआरपीएफ के कमांडेंट रवींद्र भगत ने हरी झंडी दिखा कर धावकों को रवाना किया. इस अवसर पर नोडल ऑफिसर राजीव कुमार, बीडीओ विनय लकड़ा, सीओ कानूराम नाग, पीआरओ रोहित कुमार, अरुण चंद्र दत्ता, विजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, विधायक ने कहा….ओके
अधिकारों के प्रति जागरूक बनें फोटो 1. मंचासीन डीसी, विधायक व अन्य.फोटो 2. उपस्थित लोग.फोटो 3. मैराथन को रवाना करते अधिकारी.खूंटी. विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को आइटीडीए खूंटी द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. ‘आदिवासियों के अधिकार को लागू करना व उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना’ विषयक उक्त कार्यशाला का उदघाटन विधायक पौलुस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement