13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सब जूनियर बैडमिंटन शुरू

खेल संवाददाता, रांचीसराइकेला-खरसावां के इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय झारखंड राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप सह चयन ट्रायल शुरू हुआ. इसका उदघाटन एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू ने किया. चैंपियनशिप में विभिन्न जिला से आये 118 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. चैंपियनशिप में 180 मैच खेले जायंेगे. चैंपियनशिप के आधार पर झारखंड राज्य टीम का गठन […]

खेल संवाददाता, रांचीसराइकेला-खरसावां के इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय झारखंड राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप सह चयन ट्रायल शुरू हुआ. इसका उदघाटन एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू ने किया. चैंपियनशिप में विभिन्न जिला से आये 118 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. चैंपियनशिप में 180 मैच खेले जायंेगे. चैंपियनशिप के आधार पर झारखंड राज्य टीम का गठन किया जायेगा, जो एक से सात सितंबर तक रोहतक (हरियाणा) में होनेवाली सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. पहले दिन कई स्पर्द्धाएं हुई. बालक (अंडर-13 सिंगल्स) में आशुतोष, पंकज, साहिल, विशाल, प्रणीत, आकाश, इमानुएल, हर्ष, प्रशांत, विनय, ओम, अनिश, आशुतोष यशराज, पंकज, राहुल, विशाल, अखिल, एनके महंता, मनीष, नितेश, सिद्धांत, रितांशु ने जीत दर्ज की.बालक (अंडर-15 सिंगल्स) में सौरभ, आदर्श, सूरज, एनके महंता, आशुतोष, एसएस लुगुन, तेजस्वी, चंदन, हर्ष, राहुल, तेजस्वी राज, इंद्रायन, उज्जवल, सीबीपी सिंह, साहिल, एलआर बेनाडिक्शन, यशराज, सिद्धांत, मो बेलाल, राहुल, अनुराग, गौरव, बसंत, तन्मय, सिद्धार्थ व अनिश जीते.बालिका (अंडर-15 सिंगल्स) में अभिलाषा, अनुष्का, काजल, शालिनी, निधि, पूजा, सृष्टि, मनीषा, यबशरा विजयी रही. बालक (अंडर-15 डबल्स) में आदर्श राज व मनसरण सिंह की जोड़ी जीती.ऑल इंडिया ओपन स्कूल चेस 15 सेरांची. ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन और जुस्को स्कूल साउथ पार्क, बिष्टुपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त से सेकेंड ऑल इंडिया ओपन स्कूल चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. 18 अगस्त तक चलनेवाले टूर्नामेंट में देशभर के 200 से अधिक खिलाडि़यों के भाग लेने की उम्मीद है. टूर्नामेंट नौ राउंड में खेला जायेगा. टूर्नामेंट के विजेता को 15000 रुपये व ट्रॉफी, उप विजेता को 10000 रुपये व ट्रॉफी और तीसरे स्थान पर आनेवाले को 6000 रुपये व ट्रॉफी दिये जायेंगे. टूर्नामेंट में भाग लेने की अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी गयी है.रेफरी संघ की बैठक आजरांची. छोटानागपुर रेफरी एसोसिएशन की बैठक शनिवार को सुबह 7.30 बजे से मोरहाबादी स्थित मंदिर मैदान में होगी. बैठक में कैटगरी तीन, चार व पांच के रेफरियों को उपस्थित होना अनिवार्य है. यह जानकारी रेफरी संघ के सरोज नाथ महतो ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें