रांची : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कल से, तैयारी पूरी

रांची : राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इंटर के 234363 परीक्षार्थियों के लिए 470 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर में साइंस में 76585, कॉमर्स में 28515 और आर्ट्स संकाय में कुल 129263 परीक्षार्थी हैं. वहीं मैट्रिक में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 10, 2020 7:29 AM
रांची : राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इंटर के 234363 परीक्षार्थियों के लिए 470 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर में साइंस में 76585, कॉमर्स में 28515 और आर्ट्स संकाय में कुल 129263 परीक्षार्थी हैं. वहीं मैट्रिक में 387021 परीक्षार्थियों के लिए 940 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version