नयी दिल्ली. लोकसभा में शुक्रवार को संभवत: पहली बार प्रश्नकाल के दौरान किसी मंत्री ने तमिल भाषा में पूछे गये सवाल का तमिल में ही जवाब दिया. वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन के मंत्रालय से जुड़े मुद्दों पर सदन में सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा था कि इसी दौरान अन्नाद्रमुक के टी राधाकृष्णन ने तमिल भाषा में उनसे लंबा-चौड़ा सवाल किया. निर्मला सीतारमन तमिलनाडु से संबंध रखती हैं और आंध्र प्रदेश के एक तेलुगू भाषी से उनका विवाह हुआ है. उन्होंने तमिल भाषा में किये गये सवाल का तमिल में ही जवाब दिये जाने के लिए आसन से अनुमति मांगी. अन्नाद्रमुक सदस्य ने चीन से गैर कानूनी तरीके से आतिशाबाजी का आयात किये जाने का मामला उठाया था. उनका कहना था कि इससे तमिलनाडु के शिवकाशी में भारतीय घरेलू उद्योग पर बुरा असर पड़ रहा है. यह क्षेत्र एक प्रकार से पूरे देश की आतिशबाजी और पटाखों की जरूरतों को पूरा करता है. सदस्य ने इस संबंध में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा केंद्र को लिखे गये पत्र का भी जिक्र किया और जानना चाहा कि सरकार ने क्या कार्रवाई की है. इस पर निर्मला सीतारमन ने तमिल में जवाब देते हुए कहा, जरूरी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
तमिल में पूछे सवाल, तमिल में दिया जवाब
नयी दिल्ली. लोकसभा में शुक्रवार को संभवत: पहली बार प्रश्नकाल के दौरान किसी मंत्री ने तमिल भाषा में पूछे गये सवाल का तमिल में ही जवाब दिया. वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन के मंत्रालय से जुड़े मुद्दों पर सदन में सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा था कि इसी दौरान अन्नाद्रमुक के टी राधाकृष्णन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement