युद्धविराम को विस्तार नहीं देने का फैसलागाजा सिटी. इस्राइल और हमास के बीच 72 घंटे के युद्धविराम के समाप्ति की ओर बढ़ने के साथ ही गाजा की ओर से शुक्रवार की सुबह दक्षिणी इस्राइल पर दो रॉकेट दागे गये. हमास के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्राइल पर उनकी मांगों को खारिज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि फिलीस्तीनी आंदोलन गाजा में सुबह पांच बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) समाप्त होनेवाले 72 घंटे के युद्धविराम को और विस्तार नहीं देगा. काहिरा की मध्यस्थता में चल रही युद्धविराम वार्ता में मौजूद फिलीस्तीनी इसलामिक जेहाद के एक नेता ने कहा कि गुट ने युद्धविराम को विस्तार न देने का फैसला किया है. यह समूह गाजा का एक छोटा सा दल है और वार्ताआंे में मौजूद है.इस्राइल अनिश्चितकालीन युद्धविराम के लिए राजीइस्रााइल ने पहले कहा था कि वह युद्धविराम को ‘अनिश्चितकाल’ तक विस्तार देने के लिए तैयार है. फिर लगभग डेढ़ बजे सेना ने पत्रकारों को एक लिखित संदेश भेजा, जिसमें लिखा था, ‘बिल्कुल अभी, गाजा से दो रॉकेट दक्षिणी इस्राइल पर दागे गये. किसी के घायल होने की खबर नहीं है.’ सेना ने अपनी आधिकारिक ट्विटर साइट पर लिखा, ‘आतंकियों ने युद्धविराम का उल्लंघन किया.’ सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस्राइली सेना की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी.
BREAKING NEWS
गाजा से इस्राइल पर दागे रॉकेट
युद्धविराम को विस्तार नहीं देने का फैसलागाजा सिटी. इस्राइल और हमास के बीच 72 घंटे के युद्धविराम के समाप्ति की ओर बढ़ने के साथ ही गाजा की ओर से शुक्रवार की सुबह दक्षिणी इस्राइल पर दो रॉकेट दागे गये. हमास के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्राइल पर उनकी मांगों को खारिज करने का आरोप लगाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement