21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस लेकर घंटो घूमते रहे अधिकारी, नहीं मिली जमीन व मकान

-नामकुम व रातू में मकान मिला, कोकर में 10 मकान व एक खाली जमीन पायी गयी-आज भी चलेगा अभियानवरीय संवाददाता रांचीपूर्व एसएआर पदाधिकारी विजय मतियस टोप्पो की अदालत से निष्पादित मामलों के भौतिक सत्यापन के लिए गुरुवार को 17 टीमों ने रांची जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. इस क्रम में कई अधिकारियों को […]

-नामकुम व रातू में मकान मिला, कोकर में 10 मकान व एक खाली जमीन पायी गयी-आज भी चलेगा अभियानवरीय संवाददाता रांचीपूर्व एसएआर पदाधिकारी विजय मतियस टोप्पो की अदालत से निष्पादित मामलों के भौतिक सत्यापन के लिए गुरुवार को 17 टीमों ने रांची जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. इस क्रम में कई अधिकारियों को स्थल ढूंढने में काफी परेशानी हुई. केस की सूची लेकर घंटों घूमने के बावजूद अधिकारियों को न तो जमीन का पता चला और न ही मकान मिला. अधिकारी हैरान-परेशान घूमते रहे. वहीं नामकुम व रातू में कई मकान पाये गये हैं. कोकर में गयी टीम को दस मकान व एक खाली जमीन मिली है. इसके अलावा एक जमीन ऐसी भी मिली है जो चहारदीवारी से घिरी थी और उसमें एक मकान भी बना था जो क्षतिग्रस्त था.क्यों हुई यह स्थिति:जमीन की भौतिक सत्यापन के लिए बनी टीम में शामिल कई अधिकारियों के पास जमीन से संबंधित पूरी जानकारी नहीं थी. कर्मचारी थे पर अमीन नहीं थे. जिस वजह से संबंधित स्थलों को ढंूढने में परेशानी हो रही थी.तीन दिनों में देना है रिपोर्ट:उपायुक्त के निर्देश के आलोक में टीमों को तीन दिनों में भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है. दस अगस्त को रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपना है. कहीं टूटे मकान थे, तो पुराने को तोड़ कर बनाये गये:भौतिक सत्यापन के दौरान अधिकारियों ने यह पाया कि कहीं मकान टूटे हुए थे तो कहीं पुराने मकान को तोड़ कर नये मकान बनाये गये थे. कहीं पर चहारदीवारी खड़ी थी. तीन दिनों तक चलेगा अभियान:गुरुवार से शुरू भौतिक सत्यापन का अभियान तीन दिनों तक चलाया जायेगा. जानकारी के अनुसार इस अभियान में दूसरे अंचल के अमीन को भी लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें