रांचीः मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कृषि विभाग को निर्देश दिया है कि लाभुकों की सूची बेवसाइट पर डालें. वेनिफिशियरी मैनेजमेंट सिस्टम को सुदृढ़ किया जाना चाहिए, इससे पारदर्शिता होगी. लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे खाते में जाना चाहिए.
शनिवार को कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को मिलने वाली पूरी राशि का सदुपयोग किया जाना चाहिए. बागवानी मिशन को निर्देश दिया कि 15 जुलाई तक एनजीओ के माध्यम से चुने गये लाभुकों की सूची बेवसाइट पर डाल दें. लाभुकों के साथ-साथ क्लस्टर्स की सूची भी बेवसाइट पर डालें. मुख्य सचिव ने कहा कि चेक डैम की सूची उनका स्थल तथा मैप स्पष्ट होना चाहिए.
अन्य विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को साथ ओवरलेपिंग नहीं होनी चाहिए. बैठक में कृषि सेवा नियमावली तथा अधीनस्थ सेवा का नियमावली शीघ्र बनाने का निर्देश दिया. बैठक में नितिन मदन कुलकर्णी, निदेशक केके सोन, आरपी सिंह, प्रभाकर सिंह, जटाशंकर चौधरी, शिरोमनी चौबे आदि मौजूद थे.