रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा भूतत्ववेत्ता (जियोलॉजिस्ट) नियुक्ति परीक्षा में जारी किये गये मॉडल उत्तर में भी कई त्रुटियां मिली हैं. आयोग ने एक प्रश्न ओलचिकी किस आदिवासी भाषा की लिपि है? के जवाब में मॉडल उत्तर पत्र में सही उत्तर कुड़ुख दिया है, जबकि सही उत्तर संथाली होना चाहिए.
सामान्य अध्ययन एवं पर्यावरण (पत्र दो) के सेट सी के अनुसार प्रश्न संख्या 31, 35, 49, 60, 86, 89, 99 के जारी मॉडल उत्तर में भी त्रुटियां मिली हैं. आम आदमी पार्टी के अजय चौधरी ने आरोप लगाया है कि आयोग को त्रुटियों की जानकारी दी गयी थी, लेकिन उसे बिना सुधारे आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया है.
श्री चौधरी ने मॉडल उत्तर निकाल कर फिर से रिजल्ट जारी करने की मांग आयोग के अध्यक्ष से की है. मालूम हो कि 27 पदों पर नियुक्ति के लिए 29 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया है.