पुरुषों की मानसिकता बदलने पर ही रुकेगा रेप : रंजीत नयी दिल्ली. लोकसभा में बुधवार को आसन के सामने आकर नारेबाजी में शामिल होनेवाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सदन में महिलाओं और बच्चों के उत्पीड़न को रोकने के लिए हुई विशेष चर्चा में काफी रुचि ली. चौथी पंक्ति में बैठे राहुल इस चर्चा को बहुत ध्यान से सुन रहे थे और बीच बीच में ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात कर रहे थे. जब वह सदन में आये, तब उनकी पार्टी की सदस्य रंजीत रंजन इस विषय पर अपनी बात रख रही थीं. आसन की ओर से जब रंजीत को अपनी बात समाप्त करने को कहा गया, तो राहुल सहित कई कांग्रेसी सदस्यों ने उन्हें और समय देने का आग्रह किया. रंजीत द्वारा रखी गयी बातों के समर्थन में राहुल बीच-बीच में मेज थपथपा कर उनका उत्साह बढ़ाते देखे गये. अपने भाषण में रंजीत ने कहा कि जब तक महिलाओं के प्रति पुरुषों की मानसिकता नहीं बदलती उनका उत्पीड़न समाप्त नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए दहेज की लानत को समाप्त करना होगा. उन्होंने वेश्यावृत्ति को भी कानून अनुमति देने की मांग की, जिससे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर महिलाओं को कुछ अधिकार मिल सकें, जिनके अभाव में उन्हें शारीरिक शोषण के साथ साथ अन्य तरह के सामाजिक और आर्थिक शोषण से भी गुजरना पड़ता है.
BREAKING NEWS
महिला उत्पीड़न पर बहस में राहुल ने ली रुचि
पुरुषों की मानसिकता बदलने पर ही रुकेगा रेप : रंजीत नयी दिल्ली. लोकसभा में बुधवार को आसन के सामने आकर नारेबाजी में शामिल होनेवाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सदन में महिलाओं और बच्चों के उत्पीड़न को रोकने के लिए हुई विशेष चर्चा में काफी रुचि ली. चौथी पंक्ति में बैठे राहुल इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement