एजेंसियां, वाशिंगटनदुनिया भर में चोरी-छुपे लोगों की जासूसी कराने वाले अमेरिका के बारे में और बड़ा खुलासा हुआ है. इस बार एक सूत्र ने ‘इंटरसेप्ट’ नाम की वेबसाइट को कुछ ऐसे सरकारी दस्तावेज लीक किये हैं, जिनसे पता चलता है कि वाशिंगटन महज शक और शायद धर्म के आधार पर करीब सात लाख लोगों की जासूसी करा रहा है. इतना ही नहीं, इन दस्तावेजों के मुताबिक ओबामा प्रशासन ने 47 हजार लोगों को नो-फ्लाई लिस्ट (जिन लोगों के विमान से यात्रा पर बैन है) में रखा है.यह संख्या पहले की बुश सरकार से भी कहीं ज्यादा है. सरकार इस लिस्ट में रोज 900 नाम या नयी जानकारी शामिल करती है. नये खुलासे के मुताबिक सीआइए (अमेरिका की केंद्रीय जांच एजेंसी) ने ‘हाइड्रा’ नाम के एक खुफिया प्रोग्राम का इस्तेमाल कर फिर चोरी-छुपे दूसरे देशों के डेटा में सेंघ लगाने का काम किया है. इसके मुताबिक अमेरिकी सरकार के टीएसडी (टेररिस्ट स्क्र ीनिंग डेटाबेस) में करीब सात लाख (6 लाख 11 हजार पुरु ष, 39 हजार महिलाएं) लोगों के नाम शामिल हैं.यह लिस्ट उन लोगों की है जो अमेरिका के मुताबिक या तो आतंकी हैं, या उनपर आतंकी होने का शक है. इनमें से 40 फीसदी से ज्यादा लोगों यानी दो लाख 80 हजार लोगों को किसी घोषित आतंकी संगठन से ताल्लुक नहीं रखने वाला बताया गया है. इसके मुताबिक अमेरिका की या तो आतंकी हैं, या आतंकी होने का शक वाले लोगों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या मिशिगन में है, जहां अमेरिका की सबसे अधिक मुसलिम आबादी रहती है. इस नये खुलासे से एक बार फिर विश्व में अमेरिका के खिलाफ नाराजगी बढ़ सकती है. याद रहे कि हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के नयी दिल्ली के दौरे में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चोरी-छुपे जासूसी कराने की बात पर कड़े शब्दों में नाराजगी जतायी थी.
BREAKING NEWS
सात लाख लोगों को आतंकी मानता है अमेरिका
एजेंसियां, वाशिंगटनदुनिया भर में चोरी-छुपे लोगों की जासूसी कराने वाले अमेरिका के बारे में और बड़ा खुलासा हुआ है. इस बार एक सूत्र ने ‘इंटरसेप्ट’ नाम की वेबसाइट को कुछ ऐसे सरकारी दस्तावेज लीक किये हैं, जिनसे पता चलता है कि वाशिंगटन महज शक और शायद धर्म के आधार पर करीब सात लाख लोगों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement