नयी दिल्लीउत्तर भारत के कई इलाकों में सामान्य से भारी बारिश हुई, जबकि उत्तराखंड में भू-स्खलन से सड़क जाम हो गयी. वहीं दिल्ली बारिश से वंचित रही. राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाये रहे, जिससे आर्द्रता का स्तर 90 और 61 फीसदी के बीच रहा. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़ कर 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.ऋषिकेश-गंगोत्री और ऋषिकेश-यमुनोत्री मार्ग जाम रहा और सीमा सड़क संगठन उनकी सफाई के काम में लगा हुआ है. बहरहाल ऋषिकेश-केदारनाथ मार्ग खुला रहा. उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश हुई. लखनऊ में मौसम विभाग ने कहा कि यूपी के कई पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में सामान्य से भारी बारिश हुई है. राजस्थान के कोटा और जयपुर में भारी बारिश हुई. राज्य के कई अन्य स्थानों जैसे दाबोक, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और बाड़मेर में हल्की से भारी बारिश हुई है.पंजाब और हरियाणा में मौसम गर्म बना हुआ है. लुधियाना और पटियाला में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 7.8 मिमी और नौ मिमी बारिश हुई चंडीगढ़ में 0.8 मिमी बारिश हुई है.
उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश, दिल्ली में उमस
नयी दिल्लीउत्तर भारत के कई इलाकों में सामान्य से भारी बारिश हुई, जबकि उत्तराखंड में भू-स्खलन से सड़क जाम हो गयी. वहीं दिल्ली बारिश से वंचित रही. राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाये रहे, जिससे आर्द्रता का स्तर 90 और 61 फीसदी के बीच रहा. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़ कर 35.5 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement