10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में 14800 से अधिक महा धनवान

दुनिया में आठवें नंबर पर हांगकांग पहले, चीन दूसरे और जर्मनी तीसरे नंबरमुंबई में 2700 है महाधनी एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत में एक करोड़ डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले मल्टीमिलेनियर लोगों (महा धनवानों) की संख्या 14800 से अधिक है और सबसे अधिक करोड़पतियों की संख्या के लिहाज से वह दुनिया में आठवें नंबर […]

दुनिया में आठवें नंबर पर हांगकांग पहले, चीन दूसरे और जर्मनी तीसरे नंबरमुंबई में 2700 है महाधनी एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत में एक करोड़ डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले मल्टीमिलेनियर लोगों (महा धनवानों) की संख्या 14800 से अधिक है और सबसे अधिक करोड़पतियों की संख्या के लिहाज से वह दुनिया में आठवें नंबर पर है. न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला गया है. इसमें एक करोड़ डॉलर या 60 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वाले महा धनवानों या मल्टीमिलनेयिर की सूची में रखा गया है. इसके अनुसार, मुंबई में ऐसे महाधनी लोगों की संख्या 2700 है और वह वैश्विक स्तर पर इस मामलों में 25 शीर्ष शहरों में से एक है. हांगकांग इस लिहाज से शीर्ष पर है और जहां 15400 महाधनी हैं. भले ही सबसे अधिक करोड़पतियों के लिहाज से भारत दुनिया में आठवें नंबर पर हो, लेकिन मुंबई एकमात्र शहर है, जिसे दुनिया के 30 शीर्ष शहरों में रखा गया है. इस रपट के अनुसार जून, 2014 तक दुनिया में 1.3 करोड़ मिलेनियर थे, जिनमें से 4,95,000 व्यक्तियों को मल्टी मिलनेयिर की श्रेणी मंे रखा जा सकता है. अध्ययन में दस लाख डॉलर या इससे अधिक निवल आस्ति वाले व्यक्तियों को मिलेनियर तथा कम से कम एक करोड़ डॉलर की निवल संपत्ति वाले को मल्टी मिलेनियर की श्रेणी में रखा गया है. अमेरिका में सबसे अधिक 1,83,500 मल्टी मिलेनियर हैं. इस लिहाज से चीन दूसरे व जर्मनी तीसरे स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें