बारिश के बावजूद भाजपा के विधानसभा घेराव में उमड़ी भीड़ राज्य भर से आये थे हजारों पुरुष व महिला कार्यकर्ता वरीय संवाददाता, रांचीभ्रष्टाचार में डूबी सरकार को एक दिन भी गद्दी पर बने रहने का कोई हक नहीं है. यहां की जनता व पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर इसका विरोध कर रहे हैं. यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय ने कही. प्रदेश भाजपा की ओर से विधानसभा घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राय ने कहा कि अटल जी के सपनों को साकार किया जायेगा और यहां की भ्रष्ट सरकार से लोगों को आजाद कराया जायेगा. आनेवाले चुनाव में मतदाता इसका करारा जवाब देंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि अब जल्द ही यहां की जनता को नया सवेरा देखने को मिलेगा. राज्य के भ्रष्ट मंत्री व अपराधी जेल जायेंगे. डॉ राय ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिन लोगों ने राज्य बनाने का विरोध किया था वे आज गद्दी संभाल रहे हैं. झामुमो ने झारखंड आंदोलन को बेचने का काम किया है और कांग्रेस ने इसे खरीदने का काम किया है. वहीं राजद के वरीय नेता कहते थे कि मेरी लाश पर अलग राज्य बनेगा. उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. यह एक शुभ संकेत है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मिशन 42 नहीं, मिशन 72 पर काम करेगी. इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का जोश इस संघर्ष को बुलंदी तक ले जायेगा. जनता का दर्द नहीं सुनने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता में हताशा व निराशा है. सरकार में लूट मची हुई है. हम यहां के मतदाताओं से वोट फोर झारखंड के तहत वोट मांगेंगे. सरकार में अपराधियों व भ्रष्टाचारियों की भरमार वरिष्ठ नेता नेता सरयू राय ने कहा कि सरकार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की भरमार है. इन्हें कानून व संविधान का भी ख्याल नहीं है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि यह लूट की सरकार है. यहां लोग असुरक्षित है. राज्य में सिर्फ भाजपा ही विकास कर सकती है. आगामी विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार का सुपड़ा साफ हो जायेगा. राष्ट्रीय मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि राज्य में ट्रांसफर का उद्योग चल रहा है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.सरकार नहीं सर्कस है : हेमलाल मुर्मू पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने कहा कि यह सरकार नहीं सर्कस है. इसे उखाड़ कर बंगाल की खाड़ी में फेंक देना चाहिए. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री सचिवालय से ही पैसे का लेन देन शुरू हो जा रहा है. राज्य में चल रही कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गयी है. स्थानीय नीति के अभाव में बेरोजगारों को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय ने कहा कि जनता आने वाले चुनाव में इनकी कारगुजारी का जवाब देगी. बारिश के बावजूद कार्यकर्ता के उत्साह में कोई कमी नहीं आ रही थी. कोई छाता लगा कर नेताओं की बातों को सून रहा था तो कोई बारिश में भीग कर इसका आनंद ले रहा था. मंच छोटा पड़ गया था बिरसा चौक के समीप बनाया गया मंच छोटा पड़ गया था. मंच पर नेताओं के बैठने और भाषण देने की जगह भी नहीं मिल पा रही थी. भीड़ को देखते हुए मंच से कार्यकर्ताओं को उतारा गया. सभा में कौन-कौन नेता थे उपस्थितप्रवीण प्रभाकर, लालचंद महतो, मुकेश कश्यप, अभयकांत प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय, बिरंची नारायण, अनंत ओझा, अशोक भगत, बालमुकुंद सहाय, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप वर्मा, भूपन साहु, सत्यनारायण सिंह, गामा सिंह, कमाल खान, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, गमेश मिश्र, डॉ सूर्यमणि सिंह, डॉ उमाशंकर केडिया, सांवरमल अग्रवाल, प्रतुल शाहदेव, संजय जायसवाल, संजय पोद्दार, रविनाथ किशोर, राकेश भास्कर, विशाल सिंह, संजय सेठ, काजिम कुरैशी, तारिक इमरान, मनोज सिंह, शिवपूजन पाठक, महिला मोरचा अध्यक्ष ऊषा पांडेय, प्रतिभा पांडेय, माया सिंह, लक्ष्मी कुमारी, काजल प्रधान, गंगोत्री कुजूर, आरती सिंह, रेखा विजय, अजजा मोरचा के अध्यक्ष समीर उरांव, रविशंकर उरांव, देवीधन टुडू, अशोक बड़ाइक, प्रेमसागर मुंडा, किसान मोरचा अध्यक्ष ओम सिंह, प्रेम सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, रांची महानगर के मनोज मिश्र, केके गुप्ता, नंद किशोर अरोड़ा, जितेंद्र सिंह, सुबोध सिंह, ओम प्रकाश, कुमार वरुण, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो, रवि प्रकाश टुन्ना, सुशील दुबे, उदय प्रताप सिंह, अरविंदर सिंह खुराना, रोहित शारदा, राजेंद्र सिंह मुंडा, चितरंजन कुमार, डोरंडा मंडल के आरएन द्विवेदी, ज्ञानदेव झा, अंचल तिवारी, अजय गिरि, पवन ठाकुर, उपेंद्र नारायण सिंह, प्रदीप राणा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. झलकियां……. बसों, निजी वाहनों एवं ट्रेन से सुबह से ही कार्यकर्ता रांची पहुंच कर बिरसा चौक में एकत्रित होने लगे थे. सेटेलाइट गेट के समीप पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज की, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए. आग से घायल कार्यकर्ता को भाजपा नेता अरूप चटर्जी देवकमल अस्पताल ले गये. बारिश के बावजूद कार्यकर्ता सभा स्थल पर जमे रहे.
BREAKING NEWS
सरकार को गद्दी पर बने रहने का कोई हक नहीं : डा रविंद्र राय
बारिश के बावजूद भाजपा के विधानसभा घेराव में उमड़ी भीड़ राज्य भर से आये थे हजारों पुरुष व महिला कार्यकर्ता वरीय संवाददाता, रांचीभ्रष्टाचार में डूबी सरकार को एक दिन भी गद्दी पर बने रहने का कोई हक नहीं है. यहां की जनता व पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर इसका विरोध कर रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement