जेटली ने भाजपा सांसदों की ली क्लासएजेंसियां, नयी दिल्लीभाजपा ने मंगलवार को अपने सांसदों से कहा कि वे डब्ल्यूटीओ में किसानों के हितों को सुरक्षा प्रदान करने समेत अन्य विषयों पर सरकार के रुख एवं कार्यो को जनता तक पहुंचायें और उन्हें आश्वस्त करें कि किसी भी कीमत पर उनके हितों के साथ समझौता नहीं किया जायेगा. सांसदों को डब्ल्यूटीओ वार्ता और भारत के रुख का ब्योरा देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनसे कहा कि वे सरकार के संदेश को जनता तक पहुंचायें.भाजपा के संसदीय प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जेटली ने बताया कि भारत ने डब्ल्यूटीओ महासभा की जिनीवा में हुई बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि वह व्यापार सहयोग समझौता (टीएफए) का तब तक अनुमोदन नहीं करेगा, जब तक खाद्य सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का स्थायी समाधान नहीं निकलता है.सांसदों को सिविल सेवा एप्टीट्यूड परीक्षा (सीसैट) पर सरकार के निर्णय की भी जानकारी दी गयी. बैठक के बाद नकवी ने बताया, ‘ सांसदों को डब्ल्यूटीओ में अपनाये गये भारत के रुख की जानकारी दी गयी, साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि राजग सरकार किसी भी कीमत पर किसानों के हितों के साथ समझौता नहीं करेगी.’ उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने सांसदों को बताया कि सीसैट पर सरकार का निर्णय सर्वश्रेष्ठ और त्वरित समाधान था ताकि यूपीएससी की परीक्षा प्रक्रिया बाधित नहीं हो. भाजपा संसदीय दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल नेपाल यात्रा और इस पड़ोसी देश के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के लिए उन्हें बधाई दी. बैठक में अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह और पार्टी सांसदों ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
सरकार की बात जन-जन तक पहुंचायें
जेटली ने भाजपा सांसदों की ली क्लासएजेंसियां, नयी दिल्लीभाजपा ने मंगलवार को अपने सांसदों से कहा कि वे डब्ल्यूटीओ में किसानों के हितों को सुरक्षा प्रदान करने समेत अन्य विषयों पर सरकार के रुख एवं कार्यो को जनता तक पहुंचायें और उन्हें आश्वस्त करें कि किसी भी कीमत पर उनके हितों के साथ समझौता नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement