7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी मंदिर में उमड़ी आस्था

अंतिम सोमवारी को करीब 1.50 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कियालाइफ रिपोर्टर @ रांचीअंतिम सोमवारी को पहाड़ी मंदिर बाबा भोले के जयकारे से गूंज उठा. बारिश की हल्की बूंदा-बादी के बीच शिव भक्तों का उत्साह चरम पर था. पूरा मंदिर परिसर गेरुआ रंग से पटा हुआ था. शहर के अन्य शिवालयों में भी पूजा-अर्चना की गयी. […]

अंतिम सोमवारी को करीब 1.50 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कियालाइफ रिपोर्टर @ रांचीअंतिम सोमवारी को पहाड़ी मंदिर बाबा भोले के जयकारे से गूंज उठा. बारिश की हल्की बूंदा-बादी के बीच शिव भक्तों का उत्साह चरम पर था. पूरा मंदिर परिसर गेरुआ रंग से पटा हुआ था. शहर के अन्य शिवालयों में भी पूजा-अर्चना की गयी. सुबह से ही भक्त मंदिरों में जुटने लगे थे. सबने सुख और समृद्धि की कामना की. पहाड़ी मंदिर में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे. रविवार रात से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे थे. रात एक बजे से मंदिर परिसर केसरिया रंगों से रंग गया. श्रद्धालु सुवर्णरेखा नदी तट से जल लेकर यहां पहुंचे. रात से ही भोले बाबा के जयकारे गूंजने लगे. प्रात: 3.05 बजे पंडित मनोज मिश्र की अगुवाई में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. श्रद्धालुओं ने बाबा को जल, दूध, फल आदि अर्पित किये और पूरे परिवार की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. भीड़ अधिक होने के कारण भगवान के दर्शन के लिए काफी समय दिये गये. पुरुष और महिला भक्तों को बारी-बारी से प्रवेश करने दिया जा रहा था. अधिक भीड़ के कारण कई शिव भक्तों ने विश्वनाथ मंदिर में ही जलाभिषेक किया. कई महिलाओं को काफी परेशानी भी हुई. इधर, राजधानी के अन्य शिवालयों में भी काफी भीड़ रही. दिन भर श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते रहे. कई मंदिरों में दिन भर विभिन्न अनुष्ठान हुए. सुरक्षा व्यवस्था थी कड़ी : अंतिम सोमवारी में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए 200 के आसपास पुलिस के जवान, 250 से अधिक मंदिर समिति के सदस्य लगे हुए थे. एनसीसी कैडेट और स्वयंसेवक कांवरियों को रास्ता दिखा रहे थे. श्रद्धालुओं के लिए पहाड़ी टोला और वेंकटेश मंदिर के समीप पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी. खाने पीने की दुकानें सजी : पहाड़ी मंदिर के समीप खाने-पीने की कई दुकानें सजी थी. यहां बच्चों व कई महिलाओं ने इसका लुत्फ उठाया. बच्चों ने खिलौने आदि खरीदे. झलकियां काफी संख्या में युवतियों और महिलाओं ने की पूजा-अर्चना सुबह 11 बजे डीआइजी प्रवीण सिंह ने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे और पूजा की प्रसाद दुकानदारों की अच्छी बिक्री हुई.पहाड़ी बाबा को दो लाख 36 हजार रुपये दान पेटी से प्राप्त हुए. शाम साढ़े छह बजे शिव भक्त मंडल व साढ़े सात बजे पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से बाबा का श्रृंगार व आरती की गयी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें