17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र रिजेक्ट

मामला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति का संवाददाता रांची. प्राथमिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति (कक्षा एक से पांच) में उर्दू शिक्षक के लिए चयनित तीन अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र रिजेक्ट कर दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र मापदंड के अनुरूप नहीं पाया गया. उनकी नियुक्ति के दावे […]

मामला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति का संवाददाता रांची. प्राथमिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति (कक्षा एक से पांच) में उर्दू शिक्षक के लिए चयनित तीन अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र रिजेक्ट कर दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र मापदंड के अनुरूप नहीं पाया गया. उनकी नियुक्ति के दावे को खारिज कर दिया गया. एक अभ्यर्थी का शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र कक्षा छह से आठ के लिए था, जबकि उसने आवेदन कक्षा एक से पांच के लिए किया था. अनारक्षित वर्ग का एक अभ्यर्थी पश्चिम बंगाल का निकला. उसका आवासीय प्रमाण पत्र मापदंड के अनुरूप नहीं था. एक अभ्यर्थी का शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप नहीं पाया गया. छह तक होगी प्रमाण पत्रों की जांच रांची जिले में कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति के लिए चयनित इंटर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच दो अगस्त को शुरू हुई, जो छह अगस्त तक जारी रहेगी. पहले दिन उर्दू शिक्षक के लिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गयी. जांच के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में चार बोर्ड बनाये गये हैं. उर्दू शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद अब हिंदी सहायक शिक्षक के लिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच हो रही है. जिला झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय जैप डोरंडा में प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें