14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में भूकंप, मृतकों की संख्या 400 से अधिक

राहत एवं बचाव कार्य के लिए हजारों सैनिक तैनातपीडि़तों को निकालने में जुटे आठ विमानलोंगटाउशान में जमीन से 12 किमी की गहराई पर था भूकंप का केंद्र प्रधानमंत्री केक्यांग ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा 10.8 लाख लोग पीडि़त1801 लोग घायल2,30,000 लोगों बाहर निकाला गया80,000 महान ढह गये1,24,000 मकान क्षतिग्रस्तएजेंसियां, बीजिंगचीन ने भूकंप प्रभावित अपने […]

राहत एवं बचाव कार्य के लिए हजारों सैनिक तैनातपीडि़तों को निकालने में जुटे आठ विमानलोंगटाउशान में जमीन से 12 किमी की गहराई पर था भूकंप का केंद्र प्रधानमंत्री केक्यांग ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा 10.8 लाख लोग पीडि़त1801 लोग घायल2,30,000 लोगों बाहर निकाला गया80,000 महान ढह गये1,24,000 मकान क्षतिग्रस्तएजेंसियां, बीजिंगचीन ने भूकंप प्रभावित अपने दक्षिण-पश्चिमी प्रांत युन्नान में सोमवार को हजारों सैनिक, पुलिस एवं दमकलकर्मी और आठ विमान भेजे. प्रांत में आये 6.5 तीव्रता के तेज भूकंप से भारी तबाही हुई है और करीब 400 से अधिक लोग मारे गये हैं और कुछ लोग अब भी लापता हैं. भूकंप से झाओतोंग शहर और कुजिंग शहर में करीब 10.8 लाख अन्य प्रभावित हुए हैं, जिनमें 1,801 लोग घायल शामिल हैं. युन्नान के नागरिक मामलों के विभाग ने कहा कि भूूकंप की वजह से करीब 2,30,000 लोगों को आपात रूप से बाहर निकाला गया. विभाग ने कहा कि भूकंप से करीब 80,000 मकान गिर गये और 1,24,000 अन्य गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गये. मृतकों में लुदियान काउंटी के 319, कियाओजिया काउंटी के 66, झाओयांग जिले के एक और हुईज काउंटी के 12 लोग शामिल हैं. कियाओजिया में तीन लोग लापता हैं. रविवार शाम साढ़े चार बजे आये भूकंप के बाद बचावकर्ता लोगों की जान बचाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं. भूकंप का केंद्र लुदियान काउंटी के लोंगटाउशान में जमीन से 12 किमी की गहराई पर था. चीन सरकार ने राहत कार्य के लिए 4,000 सैनिकों को रवाना किया है. प्रधानमंत्री ली केक्यांग राहत कार्य की देखरेख के लिए भूकंप प्रभावित इलाकों में पहुंच गये हैं. युन्नान ने झाओतोंग और कुजिंग शहरों के भूकंप प्रभावित इलाकों में 5,000 सैनिकों, पुलिस अधिकारियों और दमकलकर्मियों समेत 7,000 बचावकर्मी भेजे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें