7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेठा कच्छप के खिलाफ खूंटी में दर्ज हैं 39 मामले

जेठा के रूप में ऑपरेशन कारो की आठवीं सफलताखूंटीपीएलएफआइ के कर्रा क्षेत्र के एरिया कमांडर जेठा कच्छप कर्रा थाना क्षेत्र के डुमरगड़ी का रहनेवाला है. वर्ष 2010 में संगठन में आया. उसने अब तक कम से कम 39 वारदातों को अंजाम दिया. इनमें 28 घटनाएं कर्रा थाना क्षेत्र की है. 28 में से 15 घटनाआंे […]

जेठा के रूप में ऑपरेशन कारो की आठवीं सफलताखूंटीपीएलएफआइ के कर्रा क्षेत्र के एरिया कमांडर जेठा कच्छप कर्रा थाना क्षेत्र के डुमरगड़ी का रहनेवाला है. वर्ष 2010 में संगठन में आया. उसने अब तक कम से कम 39 वारदातों को अंजाम दिया. इनमें 28 घटनाएं कर्रा थाना क्षेत्र की है. 28 में से 15 घटनाआंे में उसने हत्या जैसे संगीन अपराध किये हैं. कर्रा इलाके के लोग जेठा के नाम से कांपते थे. संगठन में उसकी पहचान खूंखार उग्रवादी के रूप में थी. लेवी वसूली को लेकर जिला के व्यवसायी उससे त्रस्त थे. गत सात जुलाई से पुलिस ने पीएलएफआइ के उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन कारो शुरू किया था, जिसके बाद संगठन के सभी उग्रवादी खूंटी छोड़ कर भाग निकले थे. जेठा की गिरफ्तारी ऑपरेशन कारो की आठवीं सफलता है. ऑपरेशन कारो की सफलता08 जुलाई : खूंटी मंे पीएलएफआइ के मंगल पाहन, जोटो लाल मुंडा, पांडे सिंह मुंडा, किशुन हस्सा पूर्ति गिरफ्तार.08 जुलाई : कर्रा में पीएलएफआइ के कृष्णा राम एवं प्रकाश कुजूर गिरफ्तार.10 जुलाई : रनिया में पीएलएफआइ के 14 समर्थक गिरफ्तार.23 जुलाई : अड़की में पुलिस ने नक्सली तुलसी दास उर्फ विशाल जी को मुठभेड़ में मार गिराया.24 जुलाई : पीएलएफआइ के पांडा मुंडा का खूंटी में आत्मसमर्पण.26 जुलाई : अपराधी हिंदू मुंडा का खूंटी कोर्ट में आत्मसमर्पण.26 जुलाई : पीएलएफआइ के पांडू मुंडा का खूंटी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें