बरवाडीह-चोपन लिंक एक्सप्रेस 18 तक रद्द, 1.20 घंटे विलंब से रवाना हुई राजधानी

रांची : धनबाद मंडल के बरवाडीह एवं चोपन स्टेशन स्थित मेरलग्राम एवं रमना स्टेशन पर 18 नवंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा़ इस कारण गाड़ी संख्या 15077/15078 बरवाडीह-चोपन लिंक एक्सप्रेस 18 नवंबर तक रद्द रहेगी. वहीं 16 नवंबर को 18613 हटिया-चोपन इंटरसिटी एक्सप्रेस को नियंत्रित कर चलाया जायेगा. ज्ञात हो कि गढ़वा-रमना दोहरीकरण परियोजना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 15, 2019 8:18 AM
रांची : धनबाद मंडल के बरवाडीह एवं चोपन स्टेशन स्थित मेरलग्राम एवं रमना स्टेशन पर 18 नवंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा़ इस कारण गाड़ी संख्या 15077/15078 बरवाडीह-चोपन लिंक एक्सप्रेस 18 नवंबर तक रद्द रहेगी. वहीं 16 नवंबर को 18613 हटिया-चोपन इंटरसिटी एक्सप्रेस को नियंत्रित कर चलाया जायेगा.
ज्ञात हो कि गढ़वा-रमना दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत रमना और मेरालग्राम स्टेशन के बीच दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसी क्रम में रमना और मेरालग्राम स्टेशन के बीच 18 को तीव्र गति से विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जायेगा. इसके बाद इसका नियमित परिचालन किया जायेगा. वहीं आम लोगों से आग्रह किया गया है कि रेलवे लाइन के निकट नहीं आयें और मवेशियों को भी दूर रखें. ट्रेन की स्थिति देख कर ही रेल लाइन पार करें.
1.20 घंटे विलंब से रवाना हुई राजधानी
रांची : रांची-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन गुरुवार को एक घंटे 20 मिनट विलंब से रांची से रवाना हुई. ट्रेन का रांची से प्रस्थान करने का समय शाम 5.10 बजे है, जबकि ट्रेन शाम 6.30 बजे रवाना हुई. इस संबंध में सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि लिंक रैक विलंब से आने के कारण ट्रेन विलंब से रवाना हुई.

Next Article

Exit mobile version