10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमिक्स गीतों पर खूब किये डांस

प्रभात खबर के प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट में लोगों ने की मस्तीलोगों भी हैतसवीर सुनील देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची : प्रभात खबर व प्रेमसंस मोटर्स के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डीबडीह स्थित अमृत लोक अपार्टमेंट मोहल्ला इवेंट का आयोजन हुआ. छुट्टी का दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में अपार्टमेंट के लोगों ने इवेंट […]

प्रभात खबर के प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट में लोगों ने की मस्तीलोगों भी हैतसवीर सुनील देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची : प्रभात खबर व प्रेमसंस मोटर्स के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डीबडीह स्थित अमृत लोक अपार्टमेंट मोहल्ला इवेंट का आयोजन हुआ. छुट्टी का दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में अपार्टमेंट के लोगों ने इवेंट में हिस्सा लिया. बच्चों के लिए पेंटिंग्स, डांस, पासिंग द बॉल व बैलून फोड़ो प्रतियोगिता आयोजित हुई. बच्चों ने ऑन स्पॉट पेंटिंग के तहत रचनात्मक प्रतिभा को दर्शाया. रिमिक्स गीतों में डांस कर उन्होंने खूब मस्ती की. महिलाओं ने मेमोरी गेम और म्यूजिकल चेयर इवेंट में हिस्सा लिया. पुरुषों ने भी म्यूजिकल चेयर में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के प्रायोजक प्रेमसंस मोटर्स, सह प्रायोजक प्रेमसंस होंडा और गिफ्ट का स्पांसर लवसंस मॉल थे. लोगों ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये रूटीन वर्क से ब्रेक और तरोताजा होने का मौका मिलता है. प्रेमसंस मोटर्स के मनीष राज एवं प्रेमसंस होंडा के राजेश कुमार गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.इवेंट के विजेता डांस एंड फ्रिज (सीनियर) : विशाल, शताब्दी, विशाखा. जूनियर : मधु. ड्राइंग (जूनियर) : अमिषा, तृषा, स्वीटी. म्यूजिकल चेयर (महिला) : रंजना प्रियदर्शी, सुचिता, ब्लून फोड़ो : ऑस्टिन, अमिषा, पासिंग द बॉल (जूनियर) : तृषा, अमिषा. पासिंग द बॉल (सीनियर) : रोनित, विशाखा. टिकटॉक : कमलेश, निशा. डम्सराड : विशाखा और अपूर्वा. स्पीच जूनियर : रोनित, सिद्धार्थ. स्पीच (सीनियर) : शताब्दी : नन्ही बच्ची अप्रील को स्पेशल परफॉर्म करने पर पुरस्कृत किया गया. फ्रेंडिशप डे स्पेशल कार्यक्रम के तहत बच्चों ने अपनी यादों को शेयर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें