सेंट्रल डेस्कचुनाव आयोग ने आम चुनाव से पहले प्रत्याशियों के प्रचार खर्च की सीमा 40 लाख रुपये से बढ़ा कर 70 लाख रुपये की थी. लेकिन, कांग्रेस के गौरव गोगोई को छोड़ कोई भी सांसद 70 लाख रुपये खर्च नहीं कर पाया. 537 सांसदों द्वारा दायर खर्च के ब्योरे का अध्ययन करने के बाद एसोसिएसन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने कहा है कि इन प्रत्याशियों का औसत खर्च करीब 40.33 लाख रुपये रहा, जो तय राशि का 58 फीसदी है.रिपोर्ट के मुताबिक, दो प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा और कांग्रेस का चुनाव खर्च लगभग समान रहा. भाजपा के 277 सांसदों का औसत खर्च 41.81 लाख रुपये रहा, तो कांग्रेस के 44 सांसदों का 41.63 लाख रुपये. अन्नाद्रमुक के 37 सांसदों का औसत खर्च 35.66 लाख रुपये, तो तृणमूल कांग्रेस के 34 सांसदों का 46.51 लाख रुपये रहा.असम के कालियाबोर संसदीय सीट से चुने गये कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ही तय सीमा से अधिक 82.40 लाख (118 फीसदी अधिक) रुपये खर्च कर पाये. मजेदार तथ्य यह है कि 108 सांसदों ने कहा है कि उन्होंने जनसभा, पदयात्रा या स्टार कैंपेनर पर कोई खर्च नहीं किया. इसी तरह 108 सांसदों ने इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया में विज्ञापन दिया ही नहीं. 100 सांसदों ने प्रचार कार्य करनेवाले अपने कार्यकर्ताओं पर एक धेला खर्च नहीं किया, तो 72 सांसदों ने बताया है कि प्रचार सामग्री पर उन्होंने एक पैसा खर्च नहीं किया.सांसदों ने चुनाव खर्च का जो ब्योरा दियाअन्य खर्च5%प्रचार कार्यकर्ता पर खर्च9%प्रचार में लगे वाहनों पर खर्च29%इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया पर खर्च7%बिना स्टार कैंपेनर के जनसभा और पदयात्रा पर खर्च24%स्टार कैंपेनर के साथ जनसभा और पदयात्रा पर खर्च11%प्रचार सामग्री पर खर्च15%पार्टियों का औसत खर्चअकाली दल50.32शिव सेना46.94तृणमूल 46.51सपा45.11एनसीपी44.85माकपा43.15भाजपा41.81कांग्रेस41.63लोजपा38.68अन्नाद्रमुक35.66राजद33.02टीआरएस31.69टीडीपी31.03बीजद31.22आप28.24वाइएसआर कांग्रेस21.75
BREAKING NEWS
सिर्फ एक सांसद ने किया तय सीमा से अधिक खर्च
सेंट्रल डेस्कचुनाव आयोग ने आम चुनाव से पहले प्रत्याशियों के प्रचार खर्च की सीमा 40 लाख रुपये से बढ़ा कर 70 लाख रुपये की थी. लेकिन, कांग्रेस के गौरव गोगोई को छोड़ कोई भी सांसद 70 लाख रुपये खर्च नहीं कर पाया. 537 सांसदों द्वारा दायर खर्च के ब्योरे का अध्ययन करने के बाद एसोसिएसन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement