……जब गरीब रथ एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से उठने लगा धुआं

रांची : रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस के जी आठ कोच में शाॅर्ट सर्किट हो जाने से अफरा-तफरी मच गयी. इस कोच में 78 यात्री सवार थे. स्पार्क बाथरूम के बाहर स्थित जंक्शन बॉक्स में हुआ था. घटना उस वक्त घटी, जब ट्रेन रांची स्टेशन पर खड़ी थी. स्पार्क के कारण कोच में धुआं भर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 29, 2019 7:55 AM
रांची : रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस के जी आठ कोच में शाॅर्ट सर्किट हो जाने से अफरा-तफरी मच गयी. इस कोच में 78 यात्री सवार थे. स्पार्क बाथरूम के बाहर स्थित जंक्शन बॉक्स में हुआ था. घटना उस वक्त घटी, जब ट्रेन रांची स्टेशन पर खड़ी थी. स्पार्क के कारण कोच में धुआं भर गया. इसके बाद यात्री कोच से नीचे उतरने लगे.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर संबंधित विभाग के कर्मियों ने उसे ठीक किया. खराबी को दूर करने के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. यह ट्रेन शाम सवा चार बजे की जगह 4.30 बजे खुली. विभाग के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि क्यों स्पार्क हुआ था.

Next Article

Exit mobile version