सदर अस्पताल में दो नये चिकित्सकों को ऑपरेशन का जिम्मा
रांची : सदर अस्पताल में महिलाओं के ऑपरेशन का जिम्मा नये और कम अनुभवी चिकित्सकों को दे दिया गया है. अनुभवी चिकित्सकों को अस्पताल के मुख्य चिकित्सा कार्य से हटा दिया गया है.इन चिकित्सकों को दूसरे जगह की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. यह स्थित अस्पताल में करीब 10 दिनों से बनी हुई है.