दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त से मिला हिंदी साहित्‍यकारों का प्रतिनिधि मंडल, मांग पात्र सौंपा

रांची : साहित्यकारों के विचार -विमर्श और साहित्यिक गतिविधियों के लिए एक निर्मित स्थान उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बुधवार को हिंदी साहित्‍यकारों का प्रतिनिधि मंडल दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्‍त से मुलाकात की. साहित्यकारों का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात के दौरान दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त श्री विनोद कुमार को अपना मांगपत्र सौंपा. इन्होंने मांग की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2019 6:37 PM

रांची : साहित्यकारों के विचार -विमर्श और साहित्यिक गतिविधियों के लिए एक निर्मित स्थान उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बुधवार को हिंदी साहित्‍यकारों का प्रतिनिधि मंडल दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्‍त से मुलाकात की.

साहित्यकारों का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात के दौरान दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त श्री विनोद कुमार को अपना मांगपत्र सौंपा. इन्होंने मांग की कि साहित्यकारों के विचार विमर्श तथा साहित्यिक गतिविधियों के लिए एक निर्मित स्थान उपलब्ध करायी जाय.

साहित्यकारों ने कमिश्नर को बताया कि धनाभाव के कारण साहित्यकार समारोह का न तो आयोजन कर पाते हैं और न ही कार्यशाला कर पाते हैं. एक निश्चित स्थान उपलब्ध हो जाने से साहित्यिक गतिविधियों में तो तेजी आएगी ही और हिन्दी साहित्य के विकास में भी उत्तरोत्तर प्रगति होगी.प्रतिनिधि मंडल में अंबरीश कांत महाराज, शकुंतला मिश्र, दिलशाद नाजनी, नसीर अफसर और भारती रंजन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version