रांची : एसटीएफ के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

रांची : एसटीएफ मुख्यालय टेंडरग्राम में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस परेड आयोजित किया गया. इसमें 620 जवान आैर 120 पुलिस अधिकारी शामिल हुए. एसटीएफ के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने एक सितंबर 2018 से 31 अगस्त 2019 तक कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 292 पुलिसकर्मियों का राज्यवार एवं संस्थानवार नाम पढ़ा. जिसमें झारखंड के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2019 8:57 AM
रांची : एसटीएफ मुख्यालय टेंडरग्राम में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस परेड आयोजित किया गया. इसमें 620 जवान आैर 120 पुलिस अधिकारी शामिल हुए. एसटीएफ के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने एक सितंबर 2018 से 31 अगस्त 2019 तक कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 292 पुलिसकर्मियों का राज्यवार एवं संस्थानवार नाम पढ़ा.
जिसमें झारखंड के शहीद पांच पुलिसकर्मियों के भी नाम शामिल हैं. इससे पूर्व डीआइजी साकेत सिंह व एसपी प्रशासन शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने एसटीएफ परिसर में शहीदों के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. समारोह के बाद एसटीएफ के 57 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. वहीं झारखंड जगुआर के 17 शहीदों के पैतृक गांव के स्कूलों में जहां उन्होंने शिक्षा प्राप्त की थी वहां उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी.

Next Article

Exit mobile version