रांची : ग्रामीण विकास मंत्रालय के उप सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा

रांची : ग्रामीण विकास मंत्रालय के उप सचिव डॉ माणिक चंद्र पंडित ने दो दिनों तक देवघर, दुमका व जामताड़ा का भ्रमण कर विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. ग्रामीण विकास विभाग से संबद्ध योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एनआरएलएम आदि की समीक्षा की. उन्होंने एफएफपी भवन स्थित सभागार में भी बैठक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 9:18 AM
रांची : ग्रामीण विकास मंत्रालय के उप सचिव डॉ माणिक चंद्र पंडित ने दो दिनों तक देवघर, दुमका व जामताड़ा का भ्रमण कर विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. ग्रामीण विकास विभाग से संबद्ध योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एनआरएलएम आदि की समीक्षा की. उन्होंने एफएफपी भवन स्थित सभागार में भी बैठक कर ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की. विभिन्न योजनाओं को बेहतर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव रवि रंजन, अपर सचिव यतींद्र प्रसाद, उप सचिव नवीन किशोर सुवर्णो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version