त्र मां का दूध अमृत के समान : सीडीपीओ त्र आइसीडीएस कार्यालय में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया फोटो : कार्यक्रम का उदघाटन करते प्रमुख, बीडीओ व अन्य, सिमरिया 2 में़ सिमरिया. बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को स्तनपान दिवस सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख रोहनी देवी, बीडीओ लीना प्रिया, सीडीपीओ शिप्रा सिन्हा व चिकित्सा प्रभारी भूषण राणा ने किया़ इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि जिस बच्चे का जन्म सामान्य रूप से हो, उसे तुरंत स्तनपान करायें. बीडीओ ने कहा कि एक वे सात अगस्त तक हर वर्ष स्तनपान दिवस मनाया जाता है़ सीडीपीओ शिप्रा सिन्हा ने कहा कि मनुष्य को पशुओं से सीख लेनी चाहिए.पशु बच्चे को जन्म देते ही स्तनपान कराते है़ं उन्होंने कहा कि मां का पहला दूध पहला टीकाकरण माना जाता है़ मां कुपोषित होगी, तो बच्चे भी कुपोषित होंगे़ मां का दूध को अमृत के समान है. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को स्तनपान से होने वाले लाभ की जानकारी महिलाओं को देने को कहा. चिकित्सा प्रभारी श्री राणा ने कहा कि कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर एमटीसी में भरती करायें़ गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार का सेवन करने को कहा़ इस मौके पर आयोजित बेबी शो कार्यक्रम में अजोया प्रवीण प्रथम, उज्ज्वल द्वितीय, कमलेश तृतीय व चतुर्थ रवि कुमार रहे़ सभी को पुरस्कृत किया गया़ कई बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया. मौके पर पर्यवेक्षिका रीता देवी व कुमकुम देवी के अलावा सिमरिया व लावालौंग की सेविका-सहायिका मौजूद थी.
BREAKING NEWS
जन्म के तुरंत बाद बच्चे को स्तनपान करायें : बीडीओ
त्र मां का दूध अमृत के समान : सीडीपीओ त्र आइसीडीएस कार्यालय में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया फोटो : कार्यक्रम का उदघाटन करते प्रमुख, बीडीओ व अन्य, सिमरिया 2 में़ सिमरिया. बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को स्तनपान दिवस सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख रोहनी देवी, बीडीओ लीना प्रिया, सीडीपीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement