21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिप-टिप बरसा पानी….

फोटो—अमितसंत जेवियर कॉलेज में टैलेंटाइम 2014 का आयोजन आज का कार्यक्रम टेबल टेनिस, सिंगिंग, स्नैक्स एंड लैडर, पोइट्री राइटिंग, डिबेट, टैटू मेकिंग, बॉस्केट बॉल शूट, ग्रुप डिस्कशन, क्विज, लाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत जेवियर कॉलेज के सेमिनार हॉल में शनिवार को गीत-संगीत और नृत्य की अनुपम दृश्य देखने को मिला. कॉमर्स विभाग द्वारा आयोजित टैलेंटाइम 2014 […]

फोटो—अमितसंत जेवियर कॉलेज में टैलेंटाइम 2014 का आयोजन आज का कार्यक्रम टेबल टेनिस, सिंगिंग, स्नैक्स एंड लैडर, पोइट्री राइटिंग, डिबेट, टैटू मेकिंग, बॉस्केट बॉल शूट, ग्रुप डिस्कशन, क्विज, लाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत जेवियर कॉलेज के सेमिनार हॉल में शनिवार को गीत-संगीत और नृत्य की अनुपम दृश्य देखने को मिला. कॉमर्स विभाग द्वारा आयोजित टैलेंटाइम 2014 के सोलो डांस में विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. कॉलेज के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का जम कर आनंद उठाया. दीपशिखा ने बाबू जी जरा धीरे चलो…. पर अपनी प्रस्तुति दी. गे्रसी ने टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग… और ये काली-काली आंखे, ये गोरे-गोरे गाल पर बेहतरीन नृत्य पेश किया. अभिषेक और अमित मुंडा ने अपनी प्रस्तुति से जजों को मोहित कर लिया. जज भी विद्यार्थियों की प्रस्तुति देख खुश थे. टैलेंटाइम 2014 के विभिन्न प्रतियोगिता में करीब तीन हजार विद्यार्थी भाग ले रहे हंै. शनिवार को पहले दिन क्रि एटिव राइटिंग, टंग ऑफ वार, चेस, कैरम, टी शर्ट पेंटिंग, हुला हूप, पोस्टर मेकिंग सहित कई प्रतियोगिता शुरू हुई. सामान्य दिनों से अलग थी कॉलेज की फिजा संत जेवियर कॉलेज परिसर का माहौल शनिवार को पूरी तरह अलग था. कैंपस की फिजा पूरी तरह अलग थी. कॉलेज परिसर में जगह-जगह बैनर, फूड स्टॉल और विद्यार्थियों की चहल-पहल थी. हर विद्यार्थियों के चेहरे का भाव रोज से बिल्कुल अलग था, क्योंकि कॉलेज में पहली बार कॉमर्स विभाग द्वारा टैलेंटाइम 2014 का आयोजन किया गया था. तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में करीब 50 से ज्यादा प्रतियोगिताएं होंगी. कार्यक्रम का आयोजन कॉमर्स विभाग के 2012-15 बैच के विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है. आयोजन के मुख्य प्रायोजक सचदेवा और उप-प्रायोजक बारिस्ता हैं. मिस्टर एंड मिस टैलेंटाइम टैलेंटाइम 2014 में चलने वाले कार्यक्रम में मिस्टर एंड मिस टैलेंटाइम का आयोजन भी किया गया है. इसमें अभी तक 150 प्रतिभागियों ने इंट्री करायी है. इसका आयोजन चार अगस्त को होगा.इवेंट सीखायेगा सही मैनेजमेंट: डॉ बाधवाटैलेंटाइम 2014 के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सीसीएल के डिप्टी फाइनेंस मैनेजर डॉ एडी बाधवा ने कहा कि भारत में मैनेजमेंट की तकनीक की कमी है. विद्यार्थी सही मैनेजमेंट करना नहीं सीख पाते हैं. सही मैनेजमेंट नहीं आने से कैरियर में हमेशा परेशानी होती है. अगर आपको बेहतर बनना है तो सही मैनेजमेंट की जानकारी प्राप्त करें. कॉलेज में एक दिन इतना इवेंट है कि आपको मैनेजमेंट की पूरी जानकारी मिलेगी. आप कार्यक्रम को सही तरीके से संचालित कर लेंगे, तो मैनेजमेंट का गुण आ जायेगा. शुभारंभ के मौके पर उप प्राचार्य फादर नोवोर लकड़ा, कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष वीएन झा, डॉ एके सिन्हा, ललित शर्मा एवं दीपक शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.इनकी है मुख्य भूमिकाटैलेंटाइम 2014 के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वालों में निपुन जैन, राहुल दयाल, स्वाति जैन, सलोनी जैन, योगेश कटारूका, पायल खिरबत, स्वाति स्वरूप, तुषार केडिया, सौरभ अग्रवाल एवं सृष्टि सिंघी आदि शामिल हंै.विजयी प्रतिभागी चार को होंगे सम्मानितप्रतिभागियों को चार अगस्त को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा उसी दिन रॉक शो एवं फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें नये विद्यार्थियों का स्वागत किया जायेगा.हुला हूप में खूब की मस्ती टैलेंटाइम 2014 के आयोजन में हुला हूप की धूम रही. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को कमर से रिंग को गिरने से बचाना है. आइए प्रथम वर्ष की छात्रा निहारिका राय ने काफी समय तक रिंग को संभाल कर रखा. टी-शर्ट पर उकेरा प्यार व शांति का पैगाम टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्यार, शांति और झारखंड की प्राकृतिक छटा को उकेरा. टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का थीम लव पीस @ रांची के थीम पर किया गया है. एक विद्यार्थी ने टी-शर्ट पर चर्च को बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें