17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 अगस्त को मिलेगा आवंटन पत्र

– हरमू व डेली मार्केट में 186 आवंटियों को मिलेगा पत्र – एक साल पहले बन कर तैयार है मार्केट रांची : आवास बोर्ड की ओर से नव निर्मित हरमू व डेली मार्केट की दुकानों का आवंटन 14 अगस्त को किया जायेगा. विभागीय मंत्री योगेंद्र साव इस दिन लॉटरी में शामिल 186 आवंटियों को आवंटन […]

– हरमू व डेली मार्केट में 186 आवंटियों को मिलेगा पत्र

– एक साल पहले बन कर तैयार है मार्केट

रांची : आवास बोर्ड की ओर से नव निर्मित हरमू व डेली मार्केट की दुकानों का आवंटन 14 अगस्त को किया जायेगा. विभागीय मंत्री योगेंद्र साव इस दिन लॉटरी में शामिल 186 आवंटियों को आवंटन पत्र सौपेंगे.

एक वर्ष से अधिक समय से यह मार्केट बन कर तैयार है, लेकिन दुकानदारों से बोर्ड ने आज तक न तो एग्रीमेंट किया और न उन्हें पोजिशन दी. दुकानों के लिए बोर्ड 2011 में ही लोगों से पैसा ले चुका हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हरमू सब्जी बाजार से उजाड़े गये लोगों के लिए बोर्ड ने यह मार्केट बनवाया है.

इस डेली मार्केट के ऊपर एक सभागार (हॉल) का भी निर्माण कराया गया है. जिन लोगों से बोर्ड ने पैसा लिया था उन 186 लोगों का नाम दुकान नंबर के साथ बोर्ड ने लॉटरी द्वारा निकाला था. इसकी सूची मार्च 2013 में अखबारों में प्रकाशित की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें