बस्ती. यूपी के बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र में संदिग्ध रूप से गरीबी और पारिवारिक कलह से क्षुब्ध एक महिला ने तीन बच्चों और खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली, जिससे चारों की मृत्यु हो गयी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हरैया गांव में कल शाम इंद्रावती (32) ने खुद पर तथा अपने बच्चों सत्यम, अंकिता और अनामिका पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली. इस वारदात में महिला और उसके तीनों बच्चों की मृत्यु हो गयी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है. जान से मारने के लिए हमले के पांच आरोपियों को उम्रकैदबलिया. बलिया की एक अदालत ने जान से मारने की नीयत से हमले के 17 साल पुराने मामले में आरोपी पांच लोगों को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनायी है. अभियोजन पक्ष के अनुसार, सहतवार थाना क्षेत्र के भूपतपुर गांव में 24 नवंबर, 1997 की सुबह दुर्गा पूजा के दौरान हुए विवाद को लेकर किसान यादव पर देशी तमंचे से हमला किया गया था. उस वारदात में शिवआसरे यादव, मुन्नी यादव तथा रामनाथ भी घायल हो गये थे. अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय बृजेंद्र कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पांच आरोपियों जय प्रकाश सिंह, लाल बाबू, सुरेंद्र सिंह, संजीत सिंह तथा विजय सिंह को आजीवन कारावास तथा 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी.मेरठ में युवक की पीट-पीट कर हत्यामेरठ. यूपी में मेरठ जिले के खेड़ी गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त गुलजार उर्फ सोनू(18) के रूप में की है. मृतक वैल्डिंग का काम करता था. पुलिस को परिजनों ने बताया कि गुलजार बुधवार की सुबह घर से खेत पर गया था. लेकिन फिर घर नही लौटा. गुरुवार को उसका शव अर्धनग्न अवस्था में खेड़ी गांव में ईख के खेत में पड़ा मिला. पुलिस के अनुसार, गुलजार की हत्या लाठी-डंडो से पीट-पीट कर की गयी है. इस मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
तीन बच्चों संग मां ने की आत्महत्या
बस्ती. यूपी के बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र में संदिग्ध रूप से गरीबी और पारिवारिक कलह से क्षुब्ध एक महिला ने तीन बच्चों और खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली, जिससे चारों की मृत्यु हो गयी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हरैया गांव में कल शाम इंद्रावती (32) ने खुद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement