21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति कारों की जुलाई में बिक्री 21.7 फीसदी बढ़ी

एजेंसियां, नयी दिल्लीमारुति सुजुकी इंडिया की कारों की बिक्री इस वर्ष जुलाई में 21.7 प्रतिशत बढ़ कर 1,01,380 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी माह में 83,299 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि जुलाई, 2014 में घरेलू बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़ कर 90,093 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 75,145 इकाई थी. इस […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीमारुति सुजुकी इंडिया की कारों की बिक्री इस वर्ष जुलाई में 21.7 प्रतिशत बढ़ कर 1,01,380 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी माह में 83,299 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि जुलाई, 2014 में घरेलू बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़ कर 90,093 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 75,145 इकाई थी. इस दौरान निर्यात 38.4 प्रतिशत बढ़ कर 11,287 इकाई रहा, जो पिछले साल जुलाई में 8,154 इकाई था.बिक्री संख्या के हिसाब से देश की इस सबसे बड़ी वाहन कार विनिर्माता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आल्टो, ए-स्टार और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 14.4 प्रतिशत घट कर 28,759 इकाई हो गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 33,587 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि इस साल जुलाई में काम्पैक्ट खंड – स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज – की बिक्री 81.2 प्रतिशत बढ़ कर 25,156 इकाई हो गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 13,882 इकाई थी.मारुति सुजुकी ने कहा समीक्षाधीन महीने में इसकी लोकप्रिय काम्पैक्ट सेडान डेजायर की बिक्री 22.2 प्रतिशत बढ़ कर 18,634 इकाई हो गयी, जो जुलाई 2013 में 15,249 इकाई थी. जुलाई माह में कंपनी के मंझोले आकार की सेडान एसएक्स4 की बिक्री 27.6 प्रतिशत घट कर 233 इकाई रह गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 322 इकाई थी. जिप्सी, ग्रांड विटारा और अर्टिला जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री जुलाई में 23.4 प्रतिशत बढ़ कर 5,631 इकाई हो गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 4,4562 इकाई थी.वैन – ओम्नी और ईको – की बिक्री इस साल जुलाई में 54.8 प्रतिशत बढ़ कर 11,680 इकाई हो गयी, जो पिछले साल के इसी माह में 7,543 इकाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें