रांची : चान्हो में हुई घटना के विरोध में गुरुवार को रांची बंद की घोषणा को लेकर बुधवार की शाम विभिन्न संगठनों के लोग अल्बर्ट एक्का चौक पर जुटे. इसी बीच कुछ लोगों ने अल्बर्ट एक्का चौक से सजर्ना चौक होते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया.
इससे वहां थोड़ी देर के लिए हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस ने सजर्ना चौक से किसी को आगे नहीं बढ़ने दिया. पुलिस ने सभी को समझा कर वहां से पीछे भेज दिया. अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस पहले से तैयार थी. जैप और आइआरबी के जवानों को वहां पहले से तैनात कर दिया गया था.