रांची: सिकनी कोलियरी को दोबारा चालू करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सबकुछ ठीक रहा, तो जुलाई के अंत तक उत्पादन शुरू हो जायेगा. सिकनी कोलियरी के फेज-2 के लिए मंगाये गये टेंडर को खोला गया है. चार कंपनियों ने सिकनी कोलियरी के टेंडर में हिस्सा लिया है.
फिलहाल टेक्निकल बिड खोला गया है. आठ जून के बाद प्राइस बिड खोला जायेगा. इस प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लग जायेगा. जेएसएमडीसी के एक अधिकारी के मुताबिक जुलाई अंत तक सिकनी कोलियरी से उत्खनन आरंभ हो जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार सिकनी कोलियरी के लिए ओड़िशा मैंगनीज एंड मिनरल लिमिटेड, अंबे माइनिंग, कोरेनेशन माइनिंग व संजय ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने टेंडर डाला है. सिकनी फेज-1 के उत्खनन का काम संजय ट्रांसपोर्ट एजेंसी करती थी. वहीं ओड़िशा मैंगनीज एंड मिनरल लिमिटेड आधुनिक ग्रुप की अनुषंगी इकाई है. इसके पूर्व हुए प्री बिड कांफ्रेंस में नौ कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से चार ने ही टेंडर डाला.