रांची: आड्रे हाउस परिसर में झारखंड निगरानी ब्यूरो का नया भवन बनेगा. नये भवन की अनुमानित लागत 14.41 करोड़ 22 हजार रुपये के करीब आयेगी. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजा गया है.
सरकार से अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि आड्रे हाउस परिसर के जिस भवन में निगरानी ब्यूरो का कार्यालय है, उसी भवन में तीन अन्य कार्यालय भी हैं.
वहां दूसरे लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है. इस वजह से निगरानी की गोपनीयता भंग होने का भी खतरा बना रहता है. इसके साथ ही वर्तमान में निगरानी के अधिकारियों के लिए अलग से पूछताछ करने, जांच करने और बैठने के लिए कमरे की कमी है. इस वजह से निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों को काम करने में परेशानी होती है.