रांची: राज्य सरकार ने बिजली बोर्ड बंटवारे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में बिजली बोर्ड का विभाजन कर चार नयी कंपनियां बनाना है. नयी कंपनियों के गठन व नियमावली का प्रस्ताव कैबिनेट को भेज दिया गया है. सलाहकार पर्षद से मंजूरी मिलते ही चारों कंपनियों का निबंधन कराया जायेगा. इसके बाद विभाजन प्रक्रिया आरंभ होगी.
चारों कंपनियों को अलग-अलग गठित करने का प्रस्ताव है. चारों कंपनियों के अलग-अलग आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन व नियमावली होंगे, जिसमें निदेशक मंडल की नियुक्ति, एमडी की नियुक्ति आदि की प्रक्रिया है. गौरतलब है कि वर्ष 2006 में ही बिजली बोर्ड को बांट कर चार नयी कंपनियां बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने पारित कर दिया था. नये प्रस्ताव में पुरानी कंपनियों को रद्द करते हुए नयी चार कंपनियां गठित करने का प्रस्ताव है.
जारी होगी ट्रांसफर स्कीम
बिजली बोर्ड के अंतिम रूप से बंटवारे के पूर्व राज्य सरकार ट्रांसफर स्कीम लायेगी. इसके तहत कर्मचारियों से उक्त चारों कंपनियों के लिए विकल्प मांगा जायेगा. फिर अंतिम रूप से कर्मचारियों का बंटवारा चारों कंपनियों के बीच किया जायेगा. प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद राज्य विद्युत बोर्ड को भंग करते हुए चारों नयी कंपनियां प्रभावी बना दी जायेंगी.