14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा : पहले हाय-तौबा, अब लीपापोती

रांची: पूर्व शिक्षा मंत्री व निलंबित भाजपा विधायक बैद्यनाथ राम के साथ सीमा राय के संबंध के मामले में पार्टी अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. अप्रैल में दिल्ली से लेकर रांची तक पूर्व मंत्री और सीमा राय के कथित संबंध को लेकर बवाल मचा. आनन-फानन पार्टी ने विधायक को निलंबित करते […]

रांची: पूर्व शिक्षा मंत्री व निलंबित भाजपा विधायक बैद्यनाथ राम के साथ सीमा राय के संबंध के मामले में पार्टी अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. अप्रैल में दिल्ली से लेकर रांची तक पूर्व मंत्री और सीमा राय के कथित संबंध को लेकर बवाल मचा.

आनन-फानन पार्टी ने विधायक को निलंबित करते हुए जांच कमेटी बना दी. कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी थी, लेकिन महीना गुजर चुका है. अब पूरे मामले में लीपापोती हो रही है.

जिस मुद्दे को लेकर पार्टी ने हाय-तौबा मचायी, उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने पार्टी विरोधी बयान भी दिये. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर दूसरे नेताओं पर निशाने साधे. पार्टी के कामकाज पर भी सवाल उठाया. पार्टी का अनुशासन तार-तार हुए, लेकिन पार्टी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें