रांची : आयुक्त कार्यालय के समक्ष माले ने मोदी सरकार के बजट के विरोध में धरना दिया. माले ने बजट को जन विरोधी बताया है. मुख्य वक्ता सियाराम शर्मा और शंभु महतो ने बजट को किसान व मजदूर विरोधी बताया.
कहा कि किसानों के चीजों की भी लूट मची हुई है. प्राकृतिक संसाधन, जल-जंगल, जमीन, खनिज के लूट की खुली छूट मिली हुई है. उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल कानून बदलने का भी विरोध किया. रांची जिला के प्रवक्ता कमल किशोर यादव ने धरना की अध्यक्षता की. इसमें बिरसा हेंब्रम, बाबूचन मुरमू, विपिन कुमार सिंह, ब्रह्मेश्वर मंडल, पासकल सोरेन, शिव शंकर तिवारी, राजदेव राजू, रामधन सोरेन, शैलेंद्र आदि मौजूद थे.