नौ घंटे जाम, लोग रहे परेशान

तमाड़ : रांची-टाटा राजमार्ग पर कांची नदी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए एक ट्रक पुल पर ही लटक गया. जिससे उसका आधा हिस्सा हवा में लटकता रहा. चालक व खलासी किसी तरह अपनी जान बचा कर बाहर निकले. घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे की है. दुर्घटना के पश्चात पुल के दोनों तरफ वाहनों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2019 7:45 AM

तमाड़ : रांची-टाटा राजमार्ग पर कांची नदी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए एक ट्रक पुल पर ही लटक गया. जिससे उसका आधा हिस्सा हवा में लटकता रहा. चालक व खलासी किसी तरह अपनी जान बचा कर बाहर निकले. घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे की है.

दुर्घटना के पश्चात पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्कूली बच्चे भी जाम में करीब एक घंटे तक भूखे-प्यासे फंसे रहे. इधर तमाड़ पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद क्रेन मंगाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुल से हटा कर किनारे किया. तब दोपहर करीब तीन बजे मार्ग पर आवागमन सुचारु हो पाया.

Next Article

Exit mobile version